सीबीएसई के परिणाम में शिमला के बच्चे छाये

सीबीएसई की ओर से जमा दो का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:39 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:39 PM (IST)
सीबीएसई के परिणाम में शिमला के बच्चे छाये
सीबीएसई के परिणाम में शिमला के बच्चे छाये

जागरण संवाददाता, शिमला : सीबीएसई की ओर से जमा दो का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम में शिमला शहर के बच्चों ने शानदार स्थान हासिल किए हैं। इसमें दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जमा दो की परीक्षा में 107 विद्यार्थियों ने भाग लिया और सभी विद्यार्थी पास हो गए हैं। स्कूल में प्रथम स्थान पर रही इशिता सकलानी ने 97.6 फीसद अंक प्राप्त किए, द्वितीय स्थान पर अर्शित तंवर ने 97.4, हर्षित चौहान ने 97.2 अंक लेकर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह नान मेडिकल में इशिता सकलानी प्रथम (97.6), हर्षित चौहान द्वितीय (97.2), नितिज्ञा ठाकुर तृतीय (96.8) स्थान पर रहे। विज्ञान संकाय में अर्शित तंवर 97.4 फीसद अंक लेकर प्रथम, अदिती वर्मा 96.6 फीसद अंक के साथ द्वितीय व गिरिशा वशिष्ठ 94.2 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। आयुष गुप्ता 96.4 फीसद अंक लेकर प्रथम, इशानी डोगरा 96.2 फीसद अंक के साथ द्वितीय और आयुषी वर्मा 94.8 फीसद अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहीं। स्कूल प्रधानाचार्य अनुपम ने अच्छे परिणाम के लिए अध्यापकों और विद्यार्थियों को बधाई दी।

वहीं जेसीबी पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का परिणाम भी शानदार रहा। विज्ञान संकाय से आदिश ने 96.6 फीसद अंक लेकर प्रथम, हर्षल गुप्ता, खुशी नेगी, लक्ष्य रूड़की, प्रांजल सिंह और साक्षी मोहन ने 95 फीसद अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अरिदम, सौम्य जैन और आस्था ने 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वाणिज्य संकाय में अमन ने 86.4 फीसद अंक प्राप्त कर प्रथम, रजत शर्मा ने 83 फीसद अंक प्राप्त कर द्वितीय व आदित्य वर्मा ने 76 फीसद अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कला संकाय में सिमरन ने 87.6, रितिका शर्मा 83 व प्रतीक कौंडल 82.2 प्रतिशत अंक लेकर क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रबंध निदेशिका कुशल मल्होत्रा और प्रधानाचार्य रेखा बाली ने परिणाम पर खुशी जताई।

डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल लक्कड़ बाजार में जमा दो का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। 97.8 फीसद विद्यार्थियों ने प्रथम और 97.6 फीसद ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा पास की। सेक्रेट हार्ट कान्वेंट स्कूल शिमला की नान मेडिकल में अरीन मेहता ने 95.60 फीसद के साथ प्रथम, प्रिस शर्मा ने 94.80 फीसद के साथ द्वितीय व अभिषेक ठाकुर ने 90.60 फीसद अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे। विज्ञान संकाय में नितिश चौहान ने 94.80 फीसद अंक लेकर प्रथम, मनत नांटा ने 92.40 फीसद के साथ द्वितीय और साहिब ठाकुर ने 91.20 फीसद अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। वाणिज्य संकाय में अमन वर्मा ने 93.40 फीसद अंक लेकर प्रथम, आंचल भाटिया ने 87.40 और वंशिका भारद्वाज ने 87 फीसद अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह कला संकाय में आदर्श ठाकुर ने 91.80 फीसद अंक लेकर प्रथम, प्रकृति कैंथला ने 87 फीसद अंक के साथ द्वितीय और अंजलि दोटका ने 86.20 फीसद अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

लारेटो कान्वेंट ताराहाल स्कूल की नॉन मेडिकल की रोशनी घई और तनिशा शर्मा ने स्कूल में 97.4 और खुशबू वर्मा ने वाणिज्य संकाय में 97.4 फीसद अंक प्राप्त कर पहला स्थान किया है। वहीं स्कूल में हर्षिता सेन ने 96.6, सोनालिका चौहान ने 96.4, परिनीता कमल ने 95.8, डोलजंग तसोग्याल नेगी ने 95.8, काव्या सूद 95.6, अलमास अदीब ने 95.4, प्रांजल अरोड़ा ने 95.2, रेहा रावत ने 95.2, शिवांगी धीमान ने 95, प्रज्ञा शर्मा ने 94.8, शिवांगी राना ने 94.8, तनवी रावत ने 94.2, वंशिका पंडित ने 94.4, महिका सिंह ने 94.4, सैजल किमटा ने 94, सानिया सूद ने 94, खुशी गुप्ता ने 94.2, विधि ने 94.4 फीसद अंक लेकर प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। स्कूल प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को बधाई दी।

उधर, केंद्रीय विद्यालय जाखू का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। अक्षित केस्टा ने 96.4 फीसद अंक लेकर प्रथम, अनिशा कुमारी ने 96.2 फीसद अंक लेकर द्वितीय, दिव्यांशी शर्मा ने 95.2 फीसद अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं शिवानी देवी ने 95.6, अंशुल पटियाल ने 95.6, शेशव शर्मा ने 95.4 और कामर्स में अमिशा शर्मा ने 92.8व लिपाक्षी ने 91.2 फीसद अंक लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की है। प्राचार्य मोहित गुप्ता ने विद्यार्थियों को बधाई दी है।

शिमला के सेंट थामस स्कूल के आहद मेव ने विज्ञान संकाय में 95.4 फीसद अंक लेकर स्कूल में पहला, प्रतिभा ठाकुर ने 92.4 फीसद अंक लेकर द्वितीय और नितानी मेहता ने 91.2 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। कला संकाय में छाया सहोटा ने 95 फीसद के साथ पहला, मुस्कान माटू ने 93.6 फीसद अंक के साथ दूसरा व साना ने 92.8 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं वाणिज्य संकाय में यश गर्ग ने 94.4 फीसद अंक के साथ पहला, अमन डिगिया ने 89.8 फीसद के साथ दूसरा और तमन्ना घारू ने 89.4 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

chat bot
आपका साथी