कार सतलुज में गिरी कार, मां व बेटी की मौत

पुलिस थाना सुन्नी के तहत रविवार दोपहर एक कार सतलुज नदी में गिरने से मां व बेटी की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 04:49 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:16 AM (IST)
कार सतलुज में गिरी कार, मां व बेटी की मौत
कार सतलुज में गिरी कार, मां व बेटी की मौत

जागरण टीम, शिमला/करसोग : पुलिस थाना सुन्नी के तहत रविवार दोपहर एक कार सतलुज नदी में गिर गई। हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि पिता और दूसरी बेटी घायल हो गए। कार को नायब तहसीलदार 47 वर्षीय दीवान सिंह निवासी करसोग (मंडी) चला रहे थे। वह मंडी में चुनाव कार्यालय में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं।

पुलिस के अनुसार दीवान सिंह कार (एचपी 31डी 0170) में पत्नी व दो बेटियों के साथ करसोग से शिमला की तरफ जा रहा था। रविवार दोपहर दो बजे के करीब कार तत्तापानी पुल की रेलिंग तोड़कर सतलुज नदी में गिर गई। स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस थाना सुन्नी को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। नदी में डूब रही कार से 42 वर्षीय मीना ठाकुर व छोटी बेटी 13 वर्षीय नताशा ठाकुर को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया। दीवान सिंह व उसकी बड़ी बेटी 17 वर्षीय विपाशा ठाकुर अगला दरवाजा खुलने से छिटक कर कार से बाहर आ गए थे। पुलिस अधीक्षक शिमला मोहित चावला ने बताया कि हादसे में मां और बेटी की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी