रिकांगपिओ के ज्ञाबुंग के पास कार खाई में गिरी, दो लोगों की मौत

संवाद सहयोगी रिकांगपिओ जिला किन्नौर के पूह खंड के अंतर्गत रविवार सुबह श्यासो खड्ड रोप

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Dec 2020 07:24 PM (IST) Updated:Sun, 27 Dec 2020 07:24 PM (IST)
रिकांगपिओ के ज्ञाबुंग के पास कार खाई में गिरी, दो लोगों की मौत
रिकांगपिओ के ज्ञाबुंग के पास कार खाई में गिरी, दो लोगों की मौत

संवाद सहयोगी, रिकांगपिओ : जिला किन्नौर के पूह खंड के अंतर्गत रविवार सुबह श्यासो खड्ड रोपा संपर्क मार्ग पर ज्ञाबुंग के पास कार खाई में गिर गई। इससे एक ही गांव के दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पवन कुमार पुत्र रामदेव व विनीत कुमार (चालक) पुत्र हीरा लाल दोनों निवासी ज्ञाबुंग जिला किन्नौर के तौर पर हुई है। दोनों युवक कार में जा रहे थे कि ज्ञाबुंग के पास कार खाई में गिर गई। इस हादसे में एक ही गांव के पवन कुमार व विनीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। एक गांव से दो युवकों की मौत से हर कोई स्तब्ध है। घटना की सूचना मिलते ही पूह थाना से थाना प्रभारी पुष्पदेव पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व स्थानीय लोगों की सहायता से शवों को वहां से निकाला गया। थाना प्रभारी पुष्पदेव ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शिलाई की युवती ने पांवटा में दी जान

जागरण संवाददाता, नाहन : पांवटा साहिब विकास खंड के कुंजा मत्तरालियां पंचायत की पहाड़ी कॉलोनी में शिलाई की युवती ने जान दे दी। युवती के पिता सेना में कार्यरत हैं। काफी समय से उनका परिवार पहाड़ी कॉलोनी में रह रहा है। स्वजनों के अनुसार बेटी ने कमरे में जान दे दी। वे उसे सिविल अस्पताल पांवटा लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवती की पढ़ाई चंडीगढ़ से चल रही थी, जोकि कोरोना संक्रमण के चलते घर पर थी। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी