कादूं के पास बस व कार में जोरदार टक्कर

बाद आधे घंटे तक मार्ग पर दोनों तरफ जाम लग गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 07:28 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 07:28 PM (IST)
कादूं के पास बस व कार में जोरदार टक्कर
कादूं के पास बस व कार में जोरदार टक्कर

संवाद सहयोगी, चनेड़ : चंबा-पठानकोट मार्ग पर कांदू के पास हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस और कार में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कार में सवार किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई है। मंगलवार दोपहर बाद पास एचआरटीसी की बस व कार में टक्कर हुई। बारिश की वजह से कार स्किड हो गई और बस से टकरा गई। गनीमत यह रही कि कार सड़क से नीचे नहीं पलटी नहीं तो खाई में गिर सकती थी।

कार चालक चंबा से नूरपुर की ओर जा रहा था, जबकि बस पठानकोट से चंबा की ओर आ रही थी। वाहनों की टक्कर के बाद आधे घंटे तक मार्ग पर दोनों तरफ जाम लग गया। इसके बाद द्रहड़ा चौकी की पुलिस ने मौके पर आकर जाम खुलवाया और दोनों चालकों के बयान दर्ज किए। दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद कोई मामला दर्ज नहीं किया जा सका। एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने बताया कि बारिश के कारण कार स्किड होने से बस से टकरा गई। चालकों में समझौता होने के कारण कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।

chat bot
आपका साथी