छुट्टियों का आनंद लेने शिमला में उमड़े सैलानी

जागरण संवाददाता शिमला राजधानी शिमला में वीकेंड पर पर्यटकों की खूब भीड़ उमड़ी। पर्यटक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 06:05 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 06:05 PM (IST)
छुट्टियों का आनंद लेने शिमला में उमड़े सैलानी
छुट्टियों का आनंद लेने शिमला में उमड़े सैलानी

जागरण संवाददाता, शिमला : राजधानी शिमला में वीकेंड पर पर्यटकों की खूब भीड़ उमड़ी। पर्यटकों ने दिनभर यहां पर सुहाने मौसम का आनंद उठाया। वीकेंड की दो छुट्टियों का लुत्फ उठाने के लिए शुक्रवार शाम से ही शिमला में मालरोड, रिज मैदान सहित आसपास के पर्यटन स्थलों पर पर्यटक उमड़ना शुरू हो गए थे। रविवार को भी देर शाम तक रिज और मालरोड पर पर्यटकों की खूब चहलपहल रही।

पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई है। होटल, रेस्तरां, टैक्सी ऑपरेटरों व घोड़ा संचालकों सहित दुकानदारों के चेहरे भी खिल गए हैं। पर्यटकों की आमद बढ़ने से कारोबार में तेजी आई है।

वहीं शिमला से कुफरी तक वाहनों की संख्या बढ़ने से वाहनों की कतारें लग रही हैं। वीकेंड पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की मुस्तैदी जाम लगने की स्थिति नहीं बनने दे रही है। राजधानी शिमला के साथ लगते अलग-अलग पर्यटन स्थलों में भी बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। ढली से लेकर कुफरी तक जगह-जगह सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी कर वादियों को पर्यटक निहार रहे हैं। शाम के समय काफी पर्यटक लौट भी गए। तारादेवी और जाखू मंदिर में भी बढ़ी भीड़

शहर के अलावा पर्यटक कुफरी, नालदेहरा, क्रैगनेनो, हाटूपीक, मशोबरा सहित अन्य पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं। जगह-जगह गाड़ी खड़ी करके पर्यटक सुंदर वादियों के बीच सेल्फी लेते देखे जा सकते हैं। वहीं तारादेवी और जाखू मंदिर में भी इन दिनों पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है। ट्रेन के सफर का आनंद ले रहे सैलानी

रेलवे की ओर से कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर शुरू की गई हॉलीडे स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में बर्फबारी के बाद ऑक्यूपेंसी बढ़कर 70 फीसद से अधिक पहुंच गई है। इससे पहले स्पेशल ट्रेन की ऑक्यूपेंसी करीब 50 फीसद थी। शिमला रेलवे स्टेशन के अधीक्षक पि्रंस सेठी का कहना है कि बीते दिनों के मुकाबले स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की संख्या बढ़ी है। सैलानी ट्रेन में सफर का आनंद ले रहे हैं। सीजन अच्छा होने की उम्मीद

शहर में 280 से अधिक होटल हैं। अधिकांश होटलों की ऑक्यूपेंसी 70 से 80 फीसद चल रही है। होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहिद्र सेठ का कहना है कि कोरोना के कारण पिछला सीजन मंदी में रहा है। इस साल बर्फ की वजह से कारोबार में हल्का उछाल आया है। वीकेंड पर सैलानियों की आमद बढ़ रही है। उम्मीद है कि आने वाला गर्मी का सीजन और अच्छा होगा।

chat bot
आपका साथी