भांग के पौधे नष्ट कर दिया नशामुक्ति का संदेश

संवाद सूत्र नेरवा पंचायत केदी के प्रधान तपेंद्र नेगी की अध्यक्षता में पंचायती राज पुलिस शिक्षा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 02:56 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 02:56 PM (IST)
भांग के पौधे नष्ट कर दिया नशामुक्ति का संदेश
भांग के पौधे नष्ट कर दिया नशामुक्ति का संदेश

संवाद सूत्र, नेरवा : पंचायत केदी के प्रधान तपेंद्र नेगी की अध्यक्षता में पंचायती राज, पुलिस, शिक्षा विभाग ने स्थानीय लोगों व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ भांग के पौधे उखाड़ कर नशे के खिलाफ संदेश दिया। प्रधान तपेंद्र नेगी ने कहा कि नशा आज एक सामाजिक बुराई बन चुका है। इसमें फंसकर कई युवा अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे में नशे के खात्मे के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा। इस मौके पर एसएचओ नेरवा प्रदीप ठाकुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल केदी के प्रधानाचार्य लोकेश नेगी, पंचायत उप प्रधान जगदीश शर्मा, एएसआइ संजय कुमार, कांस्टेबल प्रवीण, रजनीश झगटा इंदुबाला तथा स्कूल के अध्यापक व स्थानीय लोग मौजूद रहे। एसएचओ प्रदीप ठाकुर ने कहा कि पुलिस विभाग नशे पर शिकंजा कसने के लिए गंभीर है, लेकिन इसके लिए स्थानीय लोगों का सहयोग अनिवार्य है।

chat bot
आपका साथी