सभी शिक्षकों को स्कूल बुलाना गलत : कांग्रेस

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 05:02 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:02 AM (IST)
सभी शिक्षकों को स्कूल बुलाना गलत : कांग्रेस
सभी शिक्षकों को स्कूल बुलाना गलत : कांग्रेस

जागरण संवाददाता, शिमला : कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रति गंभीर नहीं है। कांग्रेस सचिव हरिकृष्ण हिमराल ने कहा कि सरकार ने नौवीं से जमा दो कक्षा तक के स्कूलों को खोलने का निर्णय तो लिया है लेकिन सुरक्षा मानकों को ध्यान में नहीं रखा गया है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 प्रदेश में सामुदायिक फैलाव की ओर बढ़ रहा है इसलिए खतरा बढ़ गया है। हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है। अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीज रामभरोसे हैं। शिमला के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल की घटना से कोविड केंद्रों की व्यवस्था की पोल खुल गई है। स्कूलों में सभी शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है, जबकि बच्चे नौवीं से जमा एक कक्षा तक के बुलाए जा रहै हैं। सभी शिक्षकों को स्कूल बुलाना शारीरिक दूरी के नियम को तोड़ेगा। अनावश्यक स्टाफ को बुलाना संक्रमण को बढ़ावा देना है।

chat bot
आपका साथी