मदद के लिए 'शक्ति' पर करें फोन, मिलेगा रहना-खाना

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 07:56 PM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 07:56 PM (IST)
मदद के लिए 'शक्ति' पर करें फोन, मिलेगा रहना-खाना
मदद के लिए 'शक्ति' पर करें फोन, मिलेगा रहना-खाना

जागरण संवाददाता, शिमला : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि कांगड़ा जिला में भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा धर्मशाला में हुआ है। इस घटना के तुरंत बाद उन्होंने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। शक्ति हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में उन्होंने शक्ति हेल्पलाइन बनाई है। टीम को सुबह ही मौके पर भेज दिया गया है। ऐसे लोगों की सूची बना रही है जो प्रभावित हुए हैं। हर प्रभावित परिवार को रहने के लिए सुरक्षित स्थान मिले और खाने के लिए भोजन की व्यवस्था हो इसका प्रबंध कांग्रेस पार्टी करेगी। कई लोग ऐसे भी हैं जिनके अस्थायी ढारे थे या उनका मकान अतिक्रमण वाले स्थान पर था। ऐसे लोगों को सरकारी मदद नहीं मिल पाती। पार्टी ऐसे लोगों की भी मदद करेगी। शक्ति हेल्पलाइन के 9816232219, 8219919556 पर संपर्क कर सकते हैं।

-------------------

प्रभावितों की करें हरसंभव मदद : संजय दत्त

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सहप्रभारी संजय दत्त ने नुकसान के बारे में जिला कांग्रेस कमेटी से चर्चा की। उन्होंने कांग्रेस विधायक, पूर्व विधायक, पार्टी पदाधिकारियों को कहा कि वे आपदा की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों की मदद करें। उन्हें रहने से लेकर खाने-पीने की व्यवस्था करें, ताकि आपदा में कोई अपने आप को असहाय महसूस न करे।

-----------------

युकां से मदद के लिए करें संपर्क

जागरण संवाददाता, शिमला : प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी ने कांगड़ा के जिला प्रभारी व जिलाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि प्रभावित परिवारों से मिलकर नुकसान का जायजा लें और युवा कांग्रेस मुख्यालय में अवगत करवाएं। हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। सुरजीत सिंह भरमौरी 94189-95555, रवि ठाकुर 9816969180, सुक्रांत भाटिया 9805712600, गोल्डी चौधरी 9805285518, जितेंद्र धीमान जीतू 9805484845,पंकज कुमार 9459900143 और अश्वनी राणा 7807264999 से संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी