शिमला के तीन स्कूलों की सुधरेगी हालत, नए भवन बनाने को मंजूरी

शहर में सरकारी क्षेत्र में चल रहे तीन स्कूलों की हालत जल्द सुधरेगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 05:59 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 05:59 PM (IST)
शिमला के तीन स्कूलों की सुधरेगी
हालत, नए भवन बनाने को मंजूरी
शिमला के तीन स्कूलों की सुधरेगी हालत, नए भवन बनाने को मंजूरी

जागरण संवाददाता, शिमला : शहर में सरकारी क्षेत्र में चल रहे तीन स्कूलों की हालत जल्द सुधरने वाली है। इनमें लक्कड़ बाजार, कृष्णानगर और बालूगंज स्कूल शामिल हैं। इन स्कूलों के नए भवन बनाने को मंजूरी मिल गई है।

कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़ बाजार में नया भवन बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने साढ़े आठ करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। इस भवन के लिए जमीन चिह्नित कर सारी औपचारिकताओं को पूरा कर दिया गया है। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं कि इसकी ड्राइंग जल्द तैयार करें। ड्राइंग तैयार होने के बाद इसका टेंडर लगाकर काम शुरू किया जाएगा। मई में इसका शिलान्यास करने की तैयारी चल रही है। काफी समय से इस स्कूल के जीर्णोद्वार का मामला चल रहा था। यह स्कूल जहां बना है, वह वक्फ बोर्ड की जमीन है। अब जो नई भूमि चिह्नित की गई है, वह भी वक्फ बोर्ड की है। उसे वक्फ बोर्ड से लीज पर लिया गया है। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के विधानसभा क्षेत्र में ये तीनों स्कूल आते हैं। उन्होंने विभाग को निर्देश दिए हैं कि इसके लिए सारी औपचारिकताएं पूरी कर जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाएं। मॉडल बनाया जाएगा सरकारी स्कूल कृष्णानगर

कृष्णानगर स्थित सरकारी स्कूल की भी हालत सुधारी जाएगी। इसके लिए बजट भी मंजूर हो चुका है। इस स्कूल को मॉडल स्कूल बनाया जाएगा। विद्यार्थियों को निजी स्कूलों की तर्ज पर शिक्षा दी जाएगी। स्मार्ट सिटी के तहत इस प्रोजेक्ट को पहले ही मंजूर किया जा चूका है। स्कूल का काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा। बालूगंज स्कूल के लिए जमीन चिह्नित

बालूगंज स्कूल को भी नई जगह बनाया जाएगा। इसके लिए जमीन चिह्नित की जा चुकी है। अभी यह स्कूल बालूगंज चौक पर है। यहां पर विद्यार्थियों के लिए खेल मैदान की सुविधा नहीं है। इसके अलावा भवन छोटा होने के कारण वे सारी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं जो होनी चाहिएं। विभाग ने इसके लिए बालूगंज में ही जगह चिह्नित की है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी