वार्डो में विकास कार्यो के लिए मांगा 70 लाख रुपये बजट

उपायुक्त आदित्य नेगी के रामपुर दौरे के दौरान तकलेच में उनसे विकास कार्यो के लिए पार्षदों ने बजट मांगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 04:44 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 04:44 PM (IST)
वार्डो में विकास कार्यो के लिए
मांगा 70 लाख रुपये बजट
वार्डो में विकास कार्यो के लिए मांगा 70 लाख रुपये बजट

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : उपायुक्त आदित्य नेगी के रामपुर दौरे के दौरान तकलेच में नगर परिषद अध्यक्ष प्रीति कश्यप व अन्य पार्षदों ने उनसे नगर परिषद के सभी वार्डो में विकास कार्यो को पूरा करने के लिए करीब 70 लाख रुपये बजट देने की मांग की। उपायुक्त को नगर परिषद के पार्षदों ने ज्ञापन सौंपा।

प्रीति कश्यप ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में किए जाने वाले विकास कार्यो के संबंध में उपायुक्त को बताया गया है। वार्ड नंबर एक डयुगी डयूनी में सड़क निर्माण के लिए 10 लाख रुपये, वार्ड दो में राजस्व कालोनी में पार्क निर्माण के लिए सात लाख रुपये, वार्ड तीन में गार्डन लाइट, दीवार व झूलों के लिए छह लाख रुपये, वार्ड तीन में श्मशानघाट के पार्क को विकसित करने के लिए पांच लाख रुपये, वार्ड चार में गौशाला के साथ चरागाह के लिए पांच लाख रुपये, वार्ड पांच में पार्क निर्माण के लिए पांच लाख रुपये, वार्ड छह में श्मशानघाट में लकड़ी स्टोर के लिए पांच लाख रुपये, वार्ड सात में शिशु पार्क के लिए पांच लाख रुपये, वार्ड आठ में पार्किंग स्थल के लिए 10 लाख रुपये और वार्ड नौ में शिशु पार्क के लिए 10 लाख रुपये की मांग की गई। इसके अलावा वर्ष 2019 में लवी मेले के दौरान नगर परिषद की आय का 50 फीसद हिस्सा नहीं मिला है। इस राशि को जल्द देने की मांग भी की गई है। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि इन कार्यों के लिए बजट जल्द उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इस दौरान उपाध्यक्ष अश्वनी नेगी, पार्षद प्रदीप कुमार, गोविद राम व मुस्कान चारस मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी