बीपीएल परिवारों का सर्वे होगा, नए लोग होंगे शामिल

जागरण संवाददाता शिमला शहर में लंबे समय से बीपीएल कोटे में शामिल होने का इंतजार कर र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 03:23 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 03:23 PM (IST)
बीपीएल परिवारों का सर्वे होगा, नए लोग होंगे शामिल
बीपीएल परिवारों का सर्वे होगा, नए लोग होंगे शामिल

जागरण संवाददाता, शिमला : शहर में लंबे समय से बीपीएल कोटे में शामिल होने का इंतजार कर रहे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। शिमला नगर निगम की मासिक बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई। बैठक की अध्यक्षता नगर निगम की मेयर सत्या कौंडल ने की। उन्होंने बताया कि जो लोग पहले से बीपीएल कोटे में शामिल हैं, लेकिन आर्थिक तौर पर मजबूत हो चुके हैं, ऐसे लोगों को सूची से बाहर किया जाएगा।

शहर में करीब 10 साल से भी ज्यादा समय के बाद इस सर्वे का काम किया जाना है। शहर में इस सूची में 2500 से ज्यादा लोग शामिल थे। इसके अलावा नगर निगम शिमला की ओर से जारी सभी प्रकार के बिल अब लोकमित्र केंद्रों पर भी अदा किए जा सकते हैं। इसके लिए आइटी विभाग तैयारी कर रहा है। इस फैसले से लोगों को काफी राहत मिलने वाली है। मौजूदा समय तक प्रॉपर्टी टैक्स और पानी के बिल ऑनलाइन जमा करने की सुविधा दी जा रही थी, लेकिन कूड़े के बिल जमा करने के लिए लोगों को परेशानी आ रही थी। लोगों को नगर निगम के सुगम केंद्र पहुंच कर कतार में खड़े रहकर बिल जमा करने होते हैं। इसलिए सदन में फैसला लिया गया कि लोग अपने नजदीकी लोकमित्र केंद्र जाकर सभी तरह के बिल अदा कर सकेंगे। ऐसा करने से लोगों का समय बचेगा और आने-जाने का खर्च भी। गर्मियों में सड़कों की होगी टारिग

शहर में पिछले साल कोरोना व लॉकडाउन के चलते सड़कों की टारिंग का काम नहीं हो सका था। इसलिए आने वाली गर्मियों में सड़कों की टारिग का काम पूरा किया जाएगा। इसके अलावा टुटू में रोगी वाहन सड़क बनेगी, स्ट्रीट लाइट लगेंगी, टुटू में लक्ष्मी नारायण मंदिर से लेकर नालागढ़ रोड तक रोगी वाहन लायक सड़क का निर्माण किया जाना है। इसके लिए 29 लाख की लागत से प्रोजेक्ट मंजूर किया है। इसी तरह से 13 लाख रुपये स्ट्रीट लाइट के लिए स्वीकृत किए गए हैं। शहर के स्कूलों में निश्शुल्क मिलेगा एटीएम से पानी

शहर के स्कूलों में लगे पानी के एटीएम में अब पैसे डालने का झंझट नहीं रहेगा। स्कूलों में बच्चों को मुफ्त में पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही अम्रुत के तहत लगे एटीएम को नए स्थानों पर लगाए जाने की तैयारी है। शहर में पहले जहां एटीएम लगाए गए थे, अब इन्हें वहां से बदलने की मांग चल रही थी। जिन स्थानों पर लोगों की आवाजाही अधिक रहेगी वहां एटीएम स्थानांतरित कर लिए जाएंगे। शहर के लिए ये विकास कार्य भी हुए मंजूर

-वेंडिग जोन में बिजली सप्लाई के लिए 92 लाख खर्च होंगे।

- रिज पर बनी लाइब्रेरी का जीर्णोद्धार होगा।

- आंजी में नाले के निर्माण के लिए 19 लाख 78 लाख का बजट।

- टाउनहाल शिमला में स्क्रीन लगाने की प्रस्तुति सदन में दी जाएगी।

- चूरट नाले के लिए 25 लाख 34 हजार खर्च होंगे।

- पंथाघाटी में 24 लाख रुपये से रोगी वाहन लायक सड़क बनेगी।

- हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बहुमंजिला पार्किग बनेगी।

- टॉलैंड में नाले के तटीकरण पर 15 लाख खर्च होंगे।

- पांजड़ी कार पार्किग को चौड़ा करने के लिए 24 लाख स्वीकृत।

- स्मार्ट सिटी के तहत शहर के विभिन्न वार्डो में स्ट्रीट लाइट लगेंगी।

chat bot
आपका साथी