भाजपा 15 से 17 तक शिमला में करेगी मंथन

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि 15 से 17 जून तक सेवा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 08:18 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 08:18 PM (IST)
भाजपा 15 से 17 तक शिमला में करेगी मंथन
भाजपा 15 से 17 तक शिमला में करेगी मंथन

जागरण संवाददाता, शिमला : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि 15 से 17 जून तक सेवा ही संगठन के तहत किए कार्यो की समीक्षा शिमला में की जाएगी। इसके साथ ही आगामी योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा करेंगे। 15 जून को शिमला में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन उपस्थित रहेंगे।

यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि 16 जून को पहली बैठक सुबह नौ बजे और दूसरी बैठक शाम चार बजे होगी। इसके बाद सात बजे भाजपा के सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजकों के साथ बैठक होगी। 17 जून को पहली बैठक सुबह होगी। इसमें सभी मोर्चो के प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री भाग लेंगे। इसके बाद दिन में 11 बजे सभी संसदीय क्षेत्र, जिला एवं मोर्चो के प्रभारियों के साथ बैठक की जाएगी। दोपहर ढाई बजे बोर्ड, निगमों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों के साथ बैठक होगी। शाम साढ़े चार बजे जिला शिमला के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी।

---------

हर जिले में जल्द बनेंगे कार्यालय

जागरण संवाददाता शिमला : भाजपा प्रदेश भवन निर्माण समिति की बैठक रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय दीप कमल चक्कर शिमला में हुई। बैठक में अभी तक भवन निर्माण समिति की ओर से किए कार्यो की समीक्षा की गई और सभी 17 संगठनात्मक जिलों में जल्द कार्यालय बनाने पर चर्चा की। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, समिति के अध्यक्ष सतपाल सत्ती, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, कोषाध्यक्ष संजय सूद एवं सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी