विद्यार्थियों को पोषक आहार के प्रति किया जागरूक

लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 11:19 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 11:19 PM (IST)
विद्यार्थियों को पोषक आहार के प्रति किया जागरूक
विद्यार्थियों को पोषक आहार के प्रति किया जागरूक

संवाद सूत्र, जुब्बल : लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय में हेल्थ एंड माइंड सेल ने वुमन सेल की भागीदारी के साथ राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार में डॉ. दिव्या रावत मुख्य वक्ता थीं। डॉ. दिव्या ने स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर अपना व्याख्यान दिया और कॉलेज के विद्यार्थियों को कुपोषण से संबंधित समस्याओं से अवगत करवाया तथा यह बताया कि किस तरह से सही मात्रा में पोषक आहार लेकर शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है। सेमिनार में कॉलेज प्राचार्य डॉ. इंद्र दरोच, डॉ. पूनम मेहता, हेल्थ एंड माइंड सेल अध्यक्ष डॉ. पूजा दुल्टा, वुमन सेल अध्यक्ष डॉ. निर्मला चौहान, प्रो. विजय लक्ष्मी और डॉ. पूनम चौहान भी मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी