एसजेवीएन स्कूल की अवंतिका और धृति रहीं प्रथम

संवाद सूत्र दत्तनगर सीबीएसई बोर्ड की जमा दो कक्षा के परीक्षा परिणाम में डीएवी एसजेवीएन पब्लिक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 03:41 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 03:41 PM (IST)
एसजेवीएन स्कूल की अवंतिका और धृति रहीं प्रथम
एसजेवीएन स्कूल की अवंतिका और धृति रहीं प्रथम

संवाद सूत्र, दत्तनगर : सीबीएसई बोर्ड की जमा दो कक्षा के परीक्षा परिणाम में डीएवी एसजेवीएन पब्लिक स्कूल दत्तनगर के विद्यार्थियों ने परचम लहराया है। स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इसमें मेडिकल संकाय में अवंतिका नेगी और धृति शर्मा ने 96.6 फीसद अंक लेकर पहला, यास्मिन भसीन ने 96.4 फीसद अंक लेकर दूसरा, आदित्य मेहता ने 94.5 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। विज्ञान संकाय में निहारिका ने 95.6 फीसद अंक लेकर प्रथम, गुंजन ने 95.4 फीसद अंक लेकर द्वितीय और वंश अग्रवाल ने 95 फीसद अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कामर्स संकाय में आर्यन भंडारी ने 88.6 फीसद अंक के साथ पहला, एरिका भैक ने 82.4 फीसद अंक लेकर दूसरा और अभिषेक और एलिस मेहता ने 80.8 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। 49 विद्यार्थियों में से पांच ने 75 फीसद अंक से अधिक, 20 विद्यार्थियों ने 80 और 20 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। स्कूल की प्रधानाचार्य डा. मुक्ता चौहान ने डीएवी परिवार एवं सभी अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। डीपीएस स्कूल झाकड़ी में अनन्या मनोज गुप्ता अव्वल

डीपीएस स्कूल झाकड़ी का जमा दो का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इसमें अनन्या मनोज गुप्ता ने 97.60 फीसद अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया। वहीं कुमारी ईशा ने 96.80 फीसद अंक लेकर दूसरा व दीया ठाकुर, रोनिक जिप्टा, अक्षिता ने 95.60 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। इसी के साथ मन्नत शर्मा, रूपांश शर्मा, याति शर्मा, दिव्यांशी भारद्वाज, मृदुल सिंहला और कृतिका गुरेक ने 95 फीसद अंक लेकर चौथा, पांचवा, छठा, सातवां स्थान हासिल किया। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि 34 छात्रों ने 90 व 35 छात्रों ने 80 फीसद से अधिक अंक लिए हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज गुप्ता ने सभी छात्रों व अभिभावकों सहित शिक्षकों को बधाई दी है। गुप्ता ने कहा कि स्कूल प्रबंधन हर वर्ष बेहतरीन परीक्षा परिणाम देने के लिए कृतसंकल्प है।

chat bot
आपका साथी