दसवीं के परिणाम में शिमला के अरमान व सौरभ अव्वल

राजधानी शिमला के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के परीक्षा परिणाम में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:23 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:23 PM (IST)
दसवीं के परिणाम में शिमला के अरमान व सौरभ अव्वल
दसवीं के परिणाम में शिमला के अरमान व सौरभ अव्वल

जागरण संवाददाता, शिमला : राजधानी शिमला के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के परीक्षा परिणाम में सेंट एडवर्ड स्कूल के अरमान महाजन व चैप्सली स्कूल के सौरभ भट्ट ने 98.4 फीसद अंक हासिल कर संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया है। शहर के स्कूलों में 95 फीसद से ज्यादा अंक हासिल करने वाले छात्रों की संख्या काफी ज्यादा रही है। इसी तरह से सेंट थामस स्कूल में ताशी नोरजोम ने 98.3 फीसद अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया है। तीसरे स्थान पर भी संयुक्त रूप से दो छात्र रहे हैं। इसमें डीएवी लक्कड़ बाजार के अवीरत व केवी जाखू के आर्यन त्रिपाठी ने 98.2 फीसद अंक हासिल किए। शहर के हर स्कूल में परिणाम 99 फीसद से अधिक रहा। केवी के आर्यन ने झटके 98.2 फीसद अंक

परीक्षा परिणाम में केवी स्कूल के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसमें आर्यन त्रिपाठी ने 98.2, गौरव गुप्ता ने 94.8, पर्व सुंटा ने 94, अंकाना शर्मा ने 93.8 और खूशबू ने 94 फीसद अंक हासिल किए। प्रधानाचार्य मोहित गुप्ता ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बधाई दी। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। दयानंद स्कूल के वेदांश पांडे रहे प्रथम

दयानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की वेदांश पांडे ने 97.8 फीसद अंक लेकर प्रथम, मेधावी गुप्ता ने 97.5 फीसद अंक के साथ दूसरा, वृंदा सूद ने 96.2 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं 37 छात्र-छात्राओं ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किए। प्रधानाचार्य अनुपम ने विद्यार्थियों, अभिभावकों और स्कूल स्टाफ को बधाई दी है। जेसीबी स्कूल का परिणाम बेहतर

जेसीबी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा कनिका ठाकुर ने 91 फीसद अंक लेकर प्रथम, प्रिया कपूर ने 90 फीसद अंक लेकर दूसरा और क्षितिज ठाकुर ने 88 फीसद अंक लेकर तीसरा व राबिन्सन तोमर ने 87.2 फीसद अंक लेकर चौथा स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय की प्रबंध निदेशिका कुशल मल्होत्रा और प्रधानाचार्य रेखा बाली ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। सेक्रेट हार्ट कान्वेंट स्कूल के अर्श रोहाल ने स्कूल में किया टाप

सेक्रेट हार्ट कान्वेंट स्कूल के अर्श रोहाल ने 95.6 फीसद लेकर पहला, वरुण ठाकुर ने 95.4 फीसद अंक के साथ दूसरा व माधवन सारस्वत ने 95.2 फीसद अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। आस्था वर्मा, श्रुति शर्मा और मन्नत चौहान ने 94.8, अर्नव शर्मा, लवन्या मेहरा ने 94.6, सैम जेसपीयर और गौरव भंडारी ने 94.4 फीसद अंक लिए। प्रधानाचार्य ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। सेंट थामस स्कूल की ताशी नोरजोम 98.3 फीसद अंक लेकर रही अव्वल

सेंट थामस स्कूल की छात्रा ताशी नोरजोम ने 98.3 फीसद अंक लेकर प्रथम, वैशाली शर्मा ने 87.3 फीसद अंकों के साथ द्वितीय और अरिहंत सिंह राणा व निकिता धीमान ने 85.2 फीसद अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य विधुप्रिया चक्रवर्ती ने अच्छे परिणाम पर खुशी जताई है। इशानी घोष ने हासिल किए 95.4 फीसद अंक

लारेटो कान्वेंट तारा हाल शिमला स्कूल में139 छात्राओं में से 79 छात्राओं ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किए हैं। इशानी घोष ने 95.4 फीसद अंक लेकर स्कूल में पहला, सेपहेल गयांबा व इनाया आजमी ने 95.2 फीसद अंक के साथ दूसरा, अनन्या राठौर और अनन्या शर्मा ने 95 फीसद अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। डीएवी स्कूल के अविरज महाजन ने किया स्कूल का नाम रोशन

डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल लक्कड़ बाजार का दसवीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। अविरत महाजन ने 98.2 फीसद अंक के साथ स्कूल में टॉप किया है। वहीं वंशिका चंदेल, आर्ची कंवर और प्रांजल राय ने 97.2 फीसद, अनुष्का खूंद 96.8 फीसद और प्रांजल शर्मा ने 96 फीसद अंक लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की है। स्कूल प्रधानाचार्य कामना ने परिणाम पर खुशी जताई। सौरव भट्ट रहे स्कूल के टापर

चैप्सली स्कूल शिमला से सौरव भट्ट ने 98.4 फीसद अंक लेकर पहला, तुषार चंदेल ने 98.2 फीसद अंक के साथ दूसरा, शिवांग शर्मा ने 97.4 फीसद के साथ तीसरा, रिधिमा नेगी ने 96.8 फीसद अंक लेकर चौथा और आदर्श ढटवालिया ने 95.4 फीसद अंक लेकर पांचवां स्थान हासिल किया है। सेंट एडवर्ड स्कूल के अरमान महाजन ने 98.4 फीसद अंक प्राप्त किए

शिमला के सेंट एडवर्ड स्कूल के अरमान महाजन ने 98.4, पार्थ काशिव ने 95.2, सुजल शर्मा ने 95.4, यशवर्धन खगता ने 95.5, अमिश कपूर ने 94.6, पार्थ कौशल ने 94.4, ऋषभ गर्ग ने 94.4, अरमन नेगी ने 94.2, अभव भानौत व सानिध्या जामवाल ने 94, अंशुम किशोर कौल ने 93.8, मनव खन्ना ने 93.8, साहिब सिंह आनंद ने 92.8, कांवर वेदांत सिंह व मन्या कैस्था ने 92, अभिराज सिंह व देवांश गौतम ने 91.8 फीसद अंक हासिल किए।

chat bot
आपका साथी