कुल्‍लू से कोल्‍हापुर भेजा सेब से लदा ट्रक गायब, चालक और परिचालक भूमिगत

Apple Loaded Truck Missing सेब सीजन के दौरान ट्रक गायब होने का एक और मामला सामने आया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 12:06 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 12:06 PM (IST)
कुल्‍लू से कोल्‍हापुर भेजा सेब से लदा ट्रक गायब, चालक और परिचालक भूमिगत
कुल्‍लू से कोल्‍हापुर भेजा सेब से लदा ट्रक गायब, चालक और परिचालक भूमिगत

शिमला, जेएनएन। सेब सीजन के दौरान ट्रक गायब होने का एक और मामला सामने आया है। सोमवार को शिमला के कुमारसैन क्षेत्र के तहत सेब से लदा ट्रक गायब होने का बड़ा मामला सामने आया है। इसमें कुल्लू के आनी से कोल्‍हापुर के लिए सेब की 496 पेटियां भेजी थी। इसमें सेब की 404 पेटियां बड़ी आैर 92 पेटियां छोटी शामिल हैं। सेब की पेटियां पंजाब नंबर के ट्रक पीबी- 5-एसी-9494 में बिथल से लोड की। पुलिस को जानकारी मिली है कि इन सेब की पेटियों को कोल्‍हापुर में न बेचकर पंजाब के जलालाबाद में बेच दिया गया। अब वाहन का चालक आैर परिचालक सरवन सिंह आैर सोनू बहल दोनों में से कोई भी फोन कॉल नहीं उठा रहा है।

इस पर लक्की फ्रूट एजेंसी के मालिक शेर सिंह की आेर से आई शिकायत में कुमारसैन थाने में मामला दर्ज किया है। इस बार शिमला पुलिस ने हर चालक आैर परिचालक के आधार कार्ड से लेकर पिछली हिस्ट्री तक का रिकाॅर्ड लिया था। इसके बावजूद अब फिर से बागवानों की फसल सहित ट्रकों के गायब होने के मामले सामने आने लगे हैं। जानकारों की माने तो यदि एक पेटी 1000 रुपये की भी जाती तो आढ़ती का कम से कम 5 लाख का सामान ट्रक के साथ गायब हुआ है। एसपी शिमला आेमापत्ति जम्वाल ने माना कि सेब का ट्रक फलों सहित गायब होने की शिकायत आई है। हालांकि इसमें फल कहां बेचे हैं, इसकी जानकारी है, एेसे में ट्रक के चालक आैर परिचालक को तलाशने का काम चल रहा है।

chat bot
आपका साथी