प्रश्नोत्तरी स्पर्धा में अंकित ने पाया पहला स्थान

रामपुर उपमंडल के दूरदराज क्षेत्र काशापाट में स्वास्थ्य एवं प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:33 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 04:33 PM (IST)
प्रश्नोत्तरी स्पर्धा में अंकित ने पाया पहला स्थान
प्रश्नोत्तरी स्पर्धा में अंकित ने पाया पहला स्थान

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : रामपुर उपमंडल के दूरदराज क्षेत्र काशापाट में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से खंडस्तरीय विश्व दृष्टि दिवस का आयोजन किया गया। टीम ने मौजूद लोगों को इस दिवस के आयोजन करने के उद्देश्य के बारे में जानकारियां दी। स्वास्थ्य शिक्षिका चंद्र प्रभा जेल्टा ने बच्चों और अभिभावकों में प्रश्नोत्तरी स्पर्धा का आयोजन किया। इसमें अंकित सैनी को पहला स्थान, बिमला को दूसरा और आदित्य को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

इसके अलावा अन्य प्रतिभागियों के लिए सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। लोगों को कोरोना महामारी के बारे में भी जागरूक किया गया और शपथ दिलाई गई कि इस कोरोना काल में सरकार के निर्धारित नियमों का ईमानदारी से पालन करेंगे। स्वास्थ्य शिक्षिका चंद्र प्रभा जेल्टा ने बच्चों व अभिभावकों से आग्रह किया कि घर और समाज में कोरोना को कैसे हराना है, इस बारे में सबको जानकारी होना जरूरी है। नजर बनाए रखने के लिए संतुलित आहार लेना आवश्यक है। इस शिविर में महिला स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता सपना, आशा, उर्मिला व वार्ड सदस्य कला देवी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी