जीप की चपेट में आने से छात्रा की टांग फ्रेक्चर, आइजीएमसी में भर्ती

शहर की लक्कड़ बाजार चौकी के तहत पड़ने वाले ड्रीमलैंड के पास जीप की चपेट में आने से छात्रा सहित एक छात्र घायल हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 03:32 PM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 03:32 PM (IST)
जीप की चपेट में आने से छात्रा की टांग
फ्रेक्चर, आइजीएमसी में भर्ती
जीप की चपेट में आने से छात्रा की टांग फ्रेक्चर, आइजीएमसी में भर्ती

जागरण संवाददाता, शिमला : शहर की लक्कड़ बाजार चौकी के तहत पड़ने वाले ड्रीमलैंड के पास जीप की चपेट में आने से छात्रा सहित अन्य छात्र घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना लक्कड़ बाजार चौकी को दी। एंबुलेंस की मदद से दोनों छात्रों को इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज (आइजीएमसी) ले जाया गया। छात्रा की टांग फ्रेक्चर हो गई है, जबकि छात्र को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसा सुबह करीब साढ़े नौ बजे पेश आया। दोनों छात्र केंद्रीय विद्यालय जाखू में जमा दो में पढ़ते हैं।

पुलिस के अनुसार छात्रा अंजली और अक्षय स्कूल जा रहे थे। जाखू चढ़ाई पर जीप चलते समय बंद हो गई और रेलिग से टकरा गई। इससे यहां पर खड़े दोनों छात्र इसकी चपेट में आ गए। छात्रा अंजली की आंख के पास चोट लगी है जबकि टांग भी फ्रेक्चर हुई है। आइजीएमसी आपातकाल विभाग के सीएमओ डा. सोमेश शर्मा ने बताया कि सुबह दो छात्र उनके पास लाए गए थे जिसमें एक को ज्यादा चोट लगी है जबकि दूसरे छात्र को हल्की चोट लगी है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अस्पताल प्रशासन ने घायल बच्ची का कोरोना टेस्ट करवाने के बाद उसकी टांग का आपरेशन किया। बच्चों के स्वजन को भी स्थानीय लोगों ने सूचना दी। इसके बाद स्वजन सहित स्कूल के शिक्षक भी अस्पताल पहुंच गए। शहर में अभी स्कूल खुले हुए तीसरा ही दिन है। इससे पहले कोरोना के चलते शहर से लेकर राज्यभर में स्कूल बंद थे। बच्चे घर से ही अपनी पढ़ाई कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी