ग्रामीण संसद के लिए जनता का जनादेश, शिमला जिले में 80.2 फीसद मतदान

जागरण संवाददाता शिमला जिला शिमला में 139 पंचायतों के दूसरे चरण के चुनाव मंगलवार को शां

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 08:22 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 08:22 PM (IST)
ग्रामीण संसद के लिए जनता का जनादेश, 
शिमला जिले में 80.2 फीसद मतदान
ग्रामीण संसद के लिए जनता का जनादेश, शिमला जिले में 80.2 फीसद मतदान

जागरण संवाददाता, शिमला : जिला शिमला में 139 पंचायतों के दूसरे चरण के चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्वक हुए। इसमें हर वर्ग के मतदाताओं ने काफी उत्साह दिखाया। सुबह हल्की ठंड के बावजूद मतदान होता रहा। समय के साथ दिन और मतदान दोनों ही बढ़ता रहा। शाम तक वोट प्रतिशतता 80.2 फीसद रही। सबसे ज्यादा मतदान छौहारा ब्लॉक में 92.7 फीसद रिकॉर्ड किया, जबकि सबसे कम टुटू ब्लॉक की सांगती सनौग पंचायत में 38.4 फीसद हुआ।

सुबह जहां मतदान केंद्र खाली थे, ऐसे में सुबह 10 बजे तक जिला शिमला में 17.70 फीसद मतदान हुआ था। सूरज ने आसमान में तपिश बढ़ाई तो वोट के प्रतिशत में भी वृद्धि देखी गई। 12 बजे तक मतदान प्रतिशतता 39.80 फीसद तक पहुंच गई। हर घंटे में वोट प्रतिशतता का इजाफा होता रहा। दो बजे तक 62.90 फीसद मतदान हो चुका था। सुबह के बजाय शाम के समय लोग मतदान के लिए अधिक घर से निकले। चार बजे तक मतदान का समय रखा गया था। लेकिन कुछ मतदान केंद्रों पर शाम चार बजे के बाद भी मतदाताओं की कतारें लगी रहीं। तब तक मतदान जारी रहा जब तक सभी मतदाता निपट नहीं गए। चार बजे तक मतदान प्रतिशतता में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई। इसके बाद मतदान पेटियों को सील किया, जिसमें काफी समय लग गया। पुलिस की सुरक्षा रही कड़ी

शिमला में नगर निकाय चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कोरोना काल के कारण पुलिस जवानों ने मतगणना केंद्रों पर शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने के साथ मास्क भी पहने रखे। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। दो कोरोना संक्रमितों ने डाले वोट

मतदान के दूसरे चरण में दो कोरोना मरीजों ने मतदान किया। इसमें एक ने नारकंडा व दूसरे ने रामपुर में मतदान किया। हालांकि पहले चरण के मतदान में आठ कोरोना मरीजों ने मतदान किया था। मौसम ने भी दिया साथ

लोकतंत्र के इस महापर्व में मौसम ने भी साथ दिया और दिनभर धूप-छांव का सिलसिला जारी रहा। लोग मतदान केंद्रों तक पहुंचे और मतदान किया। ब्लॉक का नाम,मत प्रतिशत

बसंतपुर,81.2

छौहारा,85.2

चौपाल,81.4

जुब्बल कोटखाई,79.6

मशोबरा,76.1

टुटू,73.9

ननखड़ी,82.7

नारकंडा,75.3

रामपुर,79.5

रोहड़ू,84

ठियोग,82.4

कुपवी,83.6

chat bot
आपका साथी