उत्तर प्रदेश व पिंजौर के तीन लोग 7.20 ग्राम चिट्टे समेत दबोचे

शिमला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 7.20 ग्राम चिट्टे के साथ तीन लोगो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 05:08 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 05:08 PM (IST)
उत्तर प्रदेश व पिंजौर के तीन लोग 
 7.20 ग्राम चिट्टे समेत दबोचे
उत्तर प्रदेश व पिंजौर के तीन लोग 7.20 ग्राम चिट्टे समेत दबोचे

जागरण संवाददाता, शिमला : शिमला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 7.20 ग्राम चिट्टे के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार पहला मामला संजौली क्षेत्र का है। पुलिस की टीम ने पेट्रोलिग के संजौली में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को तलाशी के लिए रोका। इसके पास से 1.35 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपित की पहचान सत्यम बाबू, पुत्र साहब प्रसाद गांव व डाकघर इनोमा अमेठी उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई है। यह शिमला में संजौली में रहता है। दूसरा मामला मामला न्यू शिमला थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने 5.85 ग्राम चिट्टे के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान जितेंद्र निवासी मनकपुर, डाकघर पिजौर तहसील कालका हरियाणा और अंशुल मित्तल पुत्र अरविद मित्तल निवासी एमआईजी-174 सेक्टर-4 परवाणु के तौर पर की गई है। दोनों आरोपित यहां शादी समारोह में भाग लेने आए थे। पुलिस को इसकी सूचना मिली की इनके पास चिट्टा है। इसके आधार पर इन्हें गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस जांच में जुटी है कि आरोपित चिट्टा लाए कहां से थे। किससे इन्होंने इसे खरीदा था।

chat bot
आपका साथी