तब्लीगियों के संपर्क में आए 58 और की पहचान

हिमाचल में तब्लीगी जमात के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने की मुहिम जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Apr 2020 07:53 PM (IST) Updated:Sat, 11 Apr 2020 06:18 AM (IST)
तब्लीगियों के संपर्क में आए 58 और की पहचान
तब्लीगियों के संपर्क में आए 58 और की पहचान

राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल में तब्लीगी जमात के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने की मुहिम जारी है। पुलिस ने 24 घंटे के दौरान 58 और लोगों की पहचान की है। मरकज से लौटे 333 तब्लीगियों के संपर्क में आए 351 लोगों को क्वारंटाइन पर रखा है। डीजीपी एसआर मरडी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के सामने आए मामलों में से 21 पॉजिटिव तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। इनमें से तीन लोगों के सैंपल दूसरी बार टेस्ट किए जा रहे हैं। उसके बाद ही पता चलेगा कि ये मामले पॉजिटिव हैं या नेगेटिव। सामुदायिक फैलाव रोकने में कामयाब

डीजीपी ने कहा कि लॉकडाउन और क‌र्फ्यू के दौरान हिमाचल के लोगों ने काफी सहयोग किया है। यही वजह रही कि राज्य में महामारी का सामुदायिक फैलाव रोकने में कामयाब रहे हैं। आगे ऐसे मामले न बढ़ें, इसलिए सभी को सरकार के आदेश का पालना करना होगा। अधिकारी न करें सरकारी वाहनों का दुरुपयोग

मरडी ने कहा कि कुछ राज्यों में सरकारी अधिकारी वाहनों का दुरुपयोग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वे वाहनों में बच्चों को घुमाने ले जा रहे हैं। हिमाचल में भी शायद ऐसा हो। यहां के पुलिस अधिकारी वाहन इस्तेमाल करने को विशेषाधिकार न समझें। वे सरकारी वाहनों का दुरुपयोग न करें, नहीं तो कारवाई होगी। सिगरेट पीने वालों को रोग का ज्यादा खतरा

डीजीपी ने कहा कि चीन का अनुभव कहता कि वहां सिगरेट पीने वाले पुरुषों की तादाद करीब 50 फीसद है। इस कारण वहां महिलाओं को कम वायरस फैला। उन्होंने हिमाचल के लोगों को सलाह दी है कि वे सिगरेट न पीएं क्योंकि यह रोग धूमपान करने वालों में तेजी के फैलता है। खासकर हृदय रोगी इसका कतई सेवन न करें। वहीं देसी शराब पीने वाले भी इस रोग की जद में जल्द आते हैं। पंचायत प्रधान दें सूचना

राज्य पुलिस ने पंचायत प्रधानों व वार्ड सदस्यों से अपील की है कि अगर कहीं भी उन्हें कोरोना लक्षण वाले लोग दिखें तो इसकी सूचना तत्काल स्वास्थ्य विभाग को दें। इस बारे में कोई सूचनाएं न छिपाएं। इससे रोग का सामुदायिक फैलाव नहीं हो पाएगा।

chat bot
आपका साथी