कोरोना से 44 लोगों की मौत, 36 को नहीं थी गंभीर बीमारी

हिमाचल में वीरवार को कोरोना संक्रमित 44 लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 10:15 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:15 PM (IST)
कोरोना से 44 लोगों की मौत,
36 को नहीं थी गंभीर बीमारी
कोरोना से 44 लोगों की मौत, 36 को नहीं थी गंभीर बीमारी

राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल में वीरवार को कोरोना संक्रमित 44 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 36 लोगों को कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। प्रदेश में 3846 लोग कोरोना संक्रमित हुए। वहीं, 2043 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए। मुख्य सचिव अनिल खाची के आइसोलेशन में रहने के बाद उनका कोरोना जाच के लिए सैंपल लिया गया। सैंपल ठीक न होने के कारण इसे दोबारा लिया जाएगा।

प्रदेश में वीरवार को कागड़ा में 17, शिमला व मंडी में आठ-आठ, सोलन छह, कुल्लू दो, हमीरपुर, चंबा व सिरमौर में एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई। कागड़ा में रिकॉर्ड 1032, सोलन 494, मंडी 496, शिमला 400, हमीरपुर 298, बिलासपुर 252, सिरमौर 232, चंबा 206, ऊना 206, कुल्लू 128, लाहुल स्पीति 82 और किन्नौर में 20 लोग कोरोना संक्रमित हुए। प्रदेश में अब तक 118729 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें से 89197 लोगों ने कोरोना को मात दी है। अब तक 1724 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामले 2756 हैं। मीडिया कर्मियों व न्यायिक अधिकारी टीकाकरण के लिए अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता

हिमाचल सरकार ने मीडिया कर्मियों और न्यायिक अधिकारियों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता घोषित किया है। इस संबंध में वीरवार देर शाम अधिसूचना जारी हुई। इस अधिसूचना के अनुसार किसी भी आयु वर्ग के मीडिया कर्मी व न्यायिक अधिकारी कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगे। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रमाणित करने पर ही यह सुविधा मिलेगी। हालांकि अभी तक प्रदेश सरकार द्वारा जो अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता घोषित किए गए हैं, उनकी कोरोना काल में मृत्यु होने पर 50 लाख रुपये तक की राशि स्वजनों को प्रदान करने का प्रविधान है। मीडिया कर्मियों के लिए इस तरह का प्रविधान नहीं हुआ है। उन्हें अन्य सुविधाएं जैसे कोरोना काल के दौरान सेवाएं प्रदान करने पर आर्थिक सहायता व पुरस्कार नहीं मिलेगा। केंद्र सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के लिए टीकाकरण के तीसरे चरण की घोषणा कर दी है। कई राज्यों में 18 साल से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। ऐसे में मीडिया कर्मियों को अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता घोषित करने पर सवाल उठ रहे हैं। हरियाणा सहित अन्य कई राज्यों में मीडिया कर्मियों को कोरोना योद्धा घोषित किया गया है। उन्हें कोरोना योद्धाओं की तरह सभी सुविधाएं देने की घोषणा की गई है।

chat bot
आपका साथी