रोहडू में 21 बागवानों से 39 लाख की ठगी

जिला शिमला के जुब्बल क्षेत्र में खुद को सेब व्यापारी बताकर तीन लोगों न

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 04:39 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:08 AM (IST)
रोहडू में 21 बागवानों से 39 लाख की ठगी
रोहडू में 21 बागवानों से 39 लाख की ठगी

जागरण संवाददाता, शिमला : जिला शिमला के जुब्बल क्षेत्र में खुद को सेब व्यापारी बताकर तीन लोगों ने 21 बागवानों के लाखों रुपये का सेब डकार लिया। व्यापारियों ने कमीशन का झांसा देकर स्थानीय एजेंटों को भी अपने साथ मिलाया और 21 बागवानों का सेब ग्रेडिग पैकिग स्टोर से खरीद लिया। करीब 39 लाख रुपये का सेब खरीदकर व्यापारी गायब हैं।

पुलिस को दी शिकायत में बागवानों ने कहा कि व्यापारियों की ओर से दिए सभी चेक बाउंस हो गए हैं। उनके फोन नंबर भी नहीं लग रहे हैं। स्थानीय एजेंटों को पूछने पर यही जवाब मिल रहा है कि व्यापारियों से उनका संपर्क नहीं हो रहा है। ठगी का शिकार हुए बागवानों ने एसआइटी गठित करने और मामले की जांच की मांग की है। बागवानों ने इस बाबत पुलिस थाना जुब्बल में भी शिकायत दी है।

chat bot
आपका साथी