हिमाचलः वर्धमान में 350 करोड़ का होगा निवेश, एक हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

invested in Vardhman. वर्धमान उद्योग में 350 करोड़ रुपये का निवेश करने को मंजूरी प्रदान की गई। इसके तहत वर्धमान में एक हजार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 11:28 AM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 04:36 PM (IST)
हिमाचलः वर्धमान में 350 करोड़ का होगा निवेश, एक हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार
हिमाचलः वर्धमान में 350 करोड़ का होगा निवेश, एक हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार
शिमला, राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार रात शिमला में राज्यस्तरीय सिंगल विंडो की बैठक हुई। इसमें वर्धमान उद्योग में 350 करोड़ रुपये का निवेश करने को मंजूरी प्रदान की गई। इसके तहत वर्धमान में एक हजार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

बैठक में सोलन जिला के बद्दी में स्थित वर्धमान उद्योग में डाइंग यूनिट स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावा ऊना जिला में न्यासा कंपनी में निवेश को मंजूरी प्रदान की गई। ये निवेश प्रस्ताव इन्वेस्टर मीट की तैयारियों के बाद आने शुरू हुए हैं।

धर्मशाला में इन्वेस्टर मीट का आयोजन जून में होगा। राज्यस्तरीय सिंगल विंडो की बैठक का आयोजन कौशल विकास निगम के निदेशक मंडल की बैठक के बाद किया गया। इससे पूर्व प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक का आयोजन किया गया था।

chat bot
आपका साथी