कोरोना से तीन माह में 1935 की मौत

राज्य ब्यूरो शिमला कोरोना वायरस की दूसरी लहर ज्यादा घातक है। प्रदेश में तीन माह में 1935

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 May 2021 08:41 PM (IST) Updated:Thu, 27 May 2021 08:41 PM (IST)
कोरोना से तीन माह में 1935 की मौत
कोरोना से तीन माह में 1935 की मौत

राज्य ब्यूरो, शिमला : कोरोना वायरस की दूसरी लहर ज्यादा घातक है। प्रदेश में तीन माह में 1935 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मृत्यु दर 1.59 फीसद पहुंच गई है। कोरोना की पहली लहर में एक वर्ष के दौरान केवल 982 लोगों की मौत हुई थी और मृत्यु दर 1.68 थी।

प्रदेश में 23 फरवरी तक पहली लहर मानी जा रही है। पहली लहर में कुल 10,70,823 टेस्ट हुए थे। इनमें 58,423 पाजिटिव पाए गए थे और 982 की मौत हुई। दूसरी लहर में 26 मई तक कुल 7,93,994 टेस्ट किए गए हैं। इनमें 1,25,924 पाजिटिव आए हैं और 1935 की मौत हो चुकी है। 23 फरवरी को राज्य में केवल 200 सक्रिय मामले रह गए थे।

दूसरी लहर के दौरान हालांकि टीकाकरण में भी तेजी आई है। प्रदेश में इस संक्रमण से बचाव के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 18,77,950 लोगों को कोविशील्ड की पहली खुराक दी जा चुकी है। प्रदेश में कोरोना से लड़ने के लिए अन्य सुविधाओं को बढ़ाया गया है। प्रदेश में एक मार्च, 2021 को 11 ऐसे संस्थान थे, जिनमें 440 बिस्तर तथा 32 आइसीयू बिस्तर उपलब्ध थे। वर्तमान में प्रदेश में 56 कोविड समर्पित स्वास्थ्य संस्थानों में कुल 3860 बिस्तर तथा 291 आइसीयू बिस्तरों की सुविधा प्रदान की जा रही है।

chat bot
आपका साथी