वन भूमि पर बना दी 180 मीटर सड़क

राजधानी शिमला के पास बढ़ई गांव में अवैध रूप से वन विभाग की भूमि पर सड़क का निर्माण करने का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 07:28 PM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 05:08 AM (IST)
वन भूमि पर बना दी 180 मीटर सड़क
वन भूमि पर बना दी 180 मीटर सड़क

जागरण संवाददाता, शिमला : राजधानी शिमला के पास बढ़ई गांव में अवैध रूप से वन विभाग की भूमि पर सड़क का निर्माण करने का मामला सामने आया है। रातोंरात वन भूमि पर जेसीबी लगाकर 180 मीटर सड़क निर्माण किया गया। इस संबंध में वन विभाग से कोई अनुमति नहीं ली गई है। सड़क निर्माण के दौरान कई पेड़ों को भी नुकसान पहुंचा है। शनिवार सुबह वन विभाग को इसकी खबर मिली तो अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जेसीबी को जब्त किया। बालूगंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई।

--------------

वन विभाग करवाएगा निशानदेही

वन विभाग अब राजस्व विभाग से निशानदेही करवाएगा। कितनी जमीन वन भूमि की थी और कितनी लोगों की अपनी जमीन थी। इस बात का पता लगाया जाएगा। फिलहाल पुलिस में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

-----------

बढ़ई गांव की शिकायत मिली थी। टीम ने मौके का निरीक्षण किया और 180 मीटर सड़क वन भूमि पर पाई गई। वन विभाग ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है और जेसीबी जब्त की गई है।

सुशील राणा, डीएफओ शिमला ग्रामीण

chat bot
आपका साथी