कोरोना से 30 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना से 30 लोगों की मौत हो गई। अकेले कांगडा जिला में ही 1

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 10:00 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 10:00 PM (IST)
कोरोना से 30 लोगों की मौत
कोरोना से 30 लोगों की मौत

राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना से 30 लोगों की मौत हो गई। अकेले कांगड़ा जिला में ही 18 संक्रमितों ने दम तोड़ा। साथ ही 3062 नए पॉजिटिव केस आए व 1220 संक्रमितों ने महामारी को मात दी। प्रदेश में कुल संक्रमित 1,02,038 हो गए हैं, जबकि 80,534 लोग स्वस्थ हुए हैं।

कांगड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) लंबागांव में छह कर्मचारी संक्रमित हुए। इनमें डाक्टर भी शामिल हैं जो दूसरी बार संक्रमित हुए हैं। अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन करने वाले दो स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी संक्रमित हुए हैं। 48 घंटे के लिए पीएचसी को बंद कर दिया है। उधर, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा. कुलदीप चंद अग्निहोत्री की कोरोना संक्रमित होने के बाद हालत स्थिर है। पंचकूला के एक अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है।

जोनल अस्पताल मंडी के चिकित्सक व एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के सात कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। सुंदरनगर उपमंडल के भोजपुर, जाम्बला, बीबीएमबी कॉलोनी, खुराहल में 50 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।

कागड़ा में सबसे अधिक 18, सोलन में छह, चंबा में दो, शिमला, मंडी, ऊना, किन्नौर में एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। कागड़ा में 669, सिरमैार 527, सोलन में 334, हमीरपुर 282, शिमला में 280, मंडी में 537, बिलासपुर 146, ऊना में 101, चंबा 96, कुल्लू में 63, लाहुल स्पीति में 63, किन्नौर में 27 नए पॉजिटिव केस आए हैं। अभिनेता बिक्रमजीत व प्रधान विज्ञानी राम रोशन शर्मा की मौत

सोलन निवासी बॉलीवुड अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना से निधन हो गया। उन्होंने शनिवार सुबह मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह 20 अप्रैल से आइसीयू में उपचाराधीन थे। उधर, प्रधान विज्ञानी के पद तक पहुंचे हमीरपुर जिला के रैली जजरी निवासी डा. राम रोशन शर्मा की भी कोरोना से मौत हो गई। डा. शर्मा ने भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र नई दिल्ली में नौ दिसंबर 1985 को नौकरी शुरू की और यहीं पर प्रधान विज्ञानी के पद पर कार्यरत थे। उनका निधन चंडीगढ़ के एक अस्पताल में हुआ।

chat bot
आपका साथी