आयुष 16,303 मरीजों को घर-द्वार दे रहा स्वास्थ्य लाभ

राज्य ब्यूरो शिमला आयुष घर-द्वार कार्यक्रम के तहत वर्चुअल समूहों के माध्यम से 16303 कोरोना

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 May 2021 07:47 PM (IST) Updated:Thu, 27 May 2021 07:47 PM (IST)
आयुष 16,303 मरीजों को घर-द्वार दे रहा स्वास्थ्य लाभ
आयुष 16,303 मरीजों को घर-द्वार दे रहा स्वास्थ्य लाभ

राज्य ब्यूरो, शिमला : आयुष घर-द्वार कार्यक्रम के तहत वर्चुअल समूहों के माध्यम से 16303 कोरोना संक्रमित मरीज स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। आयुष घर-द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य करीब 30 हजार होम आइसोलेटिड कोरोना संक्रमित रोगियों को वर्चुअल माध्यम से योग से जोड़ना और उन्हें दीर्घावधि में स्वस्थ रखना है। इंटरनेट मीडिया पर प्रदेश में 985 वर्चुअल समूह बनाए गए हैं। आयुष मंत्री डा. राजीव सैजल ने 14 मई को सोलन जिले से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया था।

इसके माध्यम से होम आइसोलेट कोरोना संक्रमितों को निरोग रहने की कला में योग व आयुर्वेद से पारंगत बनाया जा रहा है। आयुष घर द्वार की सफलता के लिए आर्ट आफ लिविग संस्था के योग्य योग प्रशिक्षकों के सान्निध्य में सरल योग अभ्यास की श्रृंखला आरंभ की गई है।

------------

किस, जिले में कितने समूह

आयुष घर-द्वार के तहत कांगड़ा जिले में 249 वर्चुअल समूहों के माध्यम से 2836 कोरोना संक्रमित, मंडी जिले में 138 वर्चुअल समूहों के माध्यम से 1992 रोगी, चंबा में 117 समूहों के माध्यम से 1145 रोगी, हमीरपुर में 83 वर्चुअल समूहों के माध्यम से 1688 रोगी, सोलन में 79 समूहों के माध्यम से 2970 रोगी, बिलासपुर में 70 समूहों के माध्यम से 1222 रोगी, ऊना में 67 समूहों के माध्यम से 1262 रोगी, सिरमौर जिला में 65 वर्चुअल समूहों के माध्यम से 1650 रोगी, शिमला जिला में 61 समूहों के माध्यम से 681 रोगी, कुल्लू जिला में 28 समूहों के माध्यम से 644 रोगी, किन्नौर जिला में 20 समूहों के माध्यम से 120 रोगी तथा लाहुल-स्पीति जिले में आठ वर्चुअल समूहों के माध्यम से 93 मरीज लाभान्वित हो रहे हैं।

chat bot
आपका साथी