यूनुस की जगह संदीप एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक

राज्य ब्यूरो शिमला जयराम सरकार ने भारी प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 16 आइएएस व आठ एचएएस अफसरों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:45 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:45 PM (IST)
यूनुस की जगह संदीप एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक
यूनुस की जगह संदीप एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक

राज्य ब्यूरो शिमला : जयराम सरकार ने भारी प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 16 आइएएस व आठ एचएएस अफसरों को तब्दील कर यूनुस खान के स्थान पर संदीप कुमार को एचआरटीसी का प्रबंध निदेशक बनाया है। इसके अलावा पाच एचएएस अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। बदले गए 16 आइएएस अफसरों में अतिरिक्त मुख्य सचिव सचिव और विशेष सचिव और विशेष सचिव शामिल है।

प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेशों के तहत अतिरिक्त मुख्य सचिव निशा सिंह सलाहकार स्वास्थ्य नई दिल्ली के अलावा कृषि विभाग पशुपालन और मत्स्य पालन विभाग का जिम्मा संभालेंगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव वन संजय गुप्ता अब सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग देखेंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व, वित्त आयुक्त राजस्व आरडी धीमान से कृषि विभाग वापस ले लिया है, जबकि उन्हें वन विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है और वह भाषा और संस्कृति विभाग का भी कार्यभार देखेंगे। प्रधान सचिव श्रम एवं रोजगार और परिवहन केके पंत को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष और पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इस अतिरिक्त कार्यभार से सचिव शहरी विकास रजनीश को भार मुक्त करेंगे। सचिव आयुर्वेद डा. अजय शर्मा से युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ले लिया है उन्हें प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। रजिस्ट्रार सहकारी समिति डॉक्टर एसएस गुलेरिया को अब सचिव युवा सेवाएं एवं खेल विभाग लगाया गया है, वह पहले की तरह मंडल अयुक्त कागड़ा का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे, इसके अलावा वह अध्यक्ष अपीलेट टैक्स ट्रिब्यूनल धर्मशाला का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे और वह इस कार्यभार से प्रधान सचिव ओंकार शर्मा को भारमुक्त करेंगे। राज्यपाल की सचिव राकेश कंवर जिनके पास परियोजना निदेशक प्राकृतिक खेती का कार्यभार था अब उन्हें लोकल और निदेशक लोक वित्त व विशेष सचिव वित्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। श्रम आयुक्त एवं निदेशक रोजगार अमित कश्यप को प्रबंध निदेशक पावर कार्पोरेशन और प्रबंध निदेशक सामान्य उद्योग कॉरपोरेशन, निदेशक परिवहन विभाग जेएम पठानिया को अब निदेशक सिविल व निदेशक वित्त राज्य बिजली बोर्ड, विशेष सचिव वित्त एवं निदेशक लोक वित्त राजेश शर्मा को रजिस्ट्रार सहकारी समिति लगाया गया है। विशेष सचिव शिक्षा राखिल काहलो को विशेष सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है, वह अमरजीत सिंह को अतिरिक्त कार्यभार से भार मुक्त करेंगी। निदेशक लोक प्रशासन संस्थान हिप्पा चंद्र प्रकाश वर्मा को विशेष सचिव उद्योग के साथ आयुक्त विभागीय जाच का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। विशेष सचिव वन नीरज कुमार को अब श्रमायुक्त वह निदेशक रोजगार लगाया गया है। विशेष सचिव उद्योग आबिद हुसैन को अब निदेशक खाद्य आपूíत विभाग के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी व प्रबंध निदेशक स्मार्ट सिटी शिमला का जिम्मा दिया है। विशेष सचिव पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन अनुपम कश्यप को निदेशक परिवहन विभाग लगाया गया है। कार्यकारी निदेशक पथ परिवहन विभाग के पद पर तब्दील किए गए मनोज कुमार को अब कार्यकारी निदेशक राज्य बिजली बोर्ड लगाया गया है। परियोजना निदेशक पर्यटन विकास वीरेंद्र शर्मा को परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान लगाया गया है वह परियोजना निदेशक पर्यटन विकास का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। प्रबंध निदेशक मिल्कफेड भूपेंद्र कुमार को रजिस्ट्रार प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला और प्रबंध निदेशक मिल्कफेड का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। सहायक आयुक्त प्रोटोकॉल परमाणू डा. विक्रम सिंह को एसडीएम संगड़ाह, उपसचिव तीसरा जाती आयोग गौरव महाजन को सहायक आयुक्त प्रोटोकॉल परमाणू, राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव संगीता गुप्ता को राज्य खाद्य आयोग में सचिव लगाया गया है वह प्रवीण कुमार टॉक को अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त करेंगी। आशीष को नगर निगम आयुक्त शिमला का जिम्मा

प्रदेश सरकार द्वारा तब्दील किए गए एचएएस अधिकारियों में राज्य परियोजना अधिकारी सर्व शिक्षा अभियान आशीष कोहली को आयुक्त नगर निगम शिमला, प्रदेश विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार के पद पर तैनात सुनील शर्मा को मुख्यमंत्री का अतिरिक्त सचिव और निदेशक भाषा एवं संस्कृति विभाग का जिम्मा सौंपा है। जिन एचएएस अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है उनमें प्रबंध निदेशक पर्यटन विकास निगम कुमुद सिंह को प्रबंध निदेशक हथकरघा एवं हस्तशिल्प निगम, उपसचिव राजस्व प्रवीण कुमार टॉक को वन विभाग, संयुक्त निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग डा. भावना को सदस्य सचिव राज्य महिला आयोग, जिला पर्यटन विकास अधिकारी गुरदास कालटा को उपसचिव तीसरा जाति आयोग अतिरिक्त सचिव उद्योग दिनेश कुमार को अतिरिक्त सचिव पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

chat bot
आपका साथी