मतियाना के 10 सेंटर में 1500 लोगों का हुआ टीकाकरण

जिला शिमला के ठियोग उपमंडल में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान में काफी तेजी लाई गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 03:58 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 03:58 PM (IST)
मतियाना के 10 सेंटर में 1500 लोगों का हुआ टीकाकरण
मतियाना के 10 सेंटर में 1500 लोगों का हुआ टीकाकरण

संवाद सूत्र, ठियोग : जिला शिमला के ठियोग उपमंडल में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान में काफी तेजी लाई गई है। मंगलवार को मतियाना स्वास्थ्य खंड के तहत 10 सेंटर में 1500 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले छैला, बणीं, मतियाना, बलग, घोड़ना, सैंज, काशना, बजरोली पुल, देवरीघाट, बलघार सेंटर में स्लाट बुक किए बिना टीकाकरण किया गया। इन सेंटरों में पहुंचने वाले युवाओं और युवतियों में वैक्सीन लगाने को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया।

इन सभी सेंटरों में 150 लोग टीकाकरण का लाभ उठा सकते हैं। इन सेंटर में वैक्सीन की एक भी डोज को बर्बाद न करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों का भी सहयोग लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इन सेंटर में पांच सदस्यीय टीम को इस अभियान में लगाया गया है। खंड स्वास्थ्य अधिकारी ने टीकाकरण अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए पांच विभिन्न सेंटरों छैला, घोड़ना, सैंज, बजरोली पुल और बलघार का जायजा लिया। सोमवार को खंड के धर्मपुर, छैला, बणीं, मतियाना में 150-150 और सिविल अस्पताल ठियोग में 165 लोगों का टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य खंड में वैक्सीन लगाने के प्रति जागरूकता लाने के लिए पंचायत जन प्रतिनिधियों और अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद ली जा रही है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। खंड के तहत रोजाना 10 सेंटर में प्रति 150 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। रोजाना 1500 लोगों के टीकाकरण की योजना की सफलता के लिए लोगों का सहयोग वांछित है। रोजाना पांच सेंटर में व्यक्तिगत रूप से जाकर निरीक्षण कर रहा हूं।

- राजेंद्र टेक्टा, खंड स्वास्थ्य अधिकारी।

chat bot
आपका साथी