12 की मौत, नेरचौक कॉलेज के डॉक्टरों में फैला कोरोना

कोरोना संक्रमण से प्रदेश में 12 और लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 10:28 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 10:28 PM (IST)
12 की मौत, नेरचौक कॉलेज के डॉक्टरों में फैला कोरोना
12 की मौत, नेरचौक कॉलेज के डॉक्टरों में फैला कोरोना

राज्य ब्यूरो, शिमला : कोरोना संक्रमण से प्रदेश में 12 और लोगों की मौत हो गई। वहीं नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में भी कोरोना फैल गया है। वहां आठ डॉक्टरों के अलावा तीन प्रशिक्षु डॉक्टर भी पॉजिटिव पाए गए हैं। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 432 नए मामले आए, जबकि 135 लोगों ने इस बीमारी को मात दी। कागड़ा में चार, शिमला और सोलन में तीन-तीन, मंडी और सिरमौर में एक-एक मौत हुई है।

शिमला के नालदहरा की 42 वर्षीय मिडवाइफ की कोरोना से मौत हो गई। उसे खून की कमी थी। यूरोलॉजी की विभागाध्यक्ष के पिता की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। आइजीएमसी में भर्ती कोरोना संक्रमित नाहन निवासी महिला की वीरवार रात मौत हो गई। उसे सांस लेने में दिक्कत व दिल की बीमारी के कारण नाहन मेडिकल कॉलेज से रेफर किया था।

कांगड़ा के टांडा व कोविड अस्पताल धर्मशाला में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित चार मरीजों ने दम तोड़ दिया। अंसोली (मटौर) के 77 वर्षीय बुजुर्ग को 16 सितंबर देर रात टांडा में भर्ती किया था। जयसिंहपुर के आलमपुर निवासी 70 साल के बुजुर्ग की भी टांडा में मौत हो गई। वहीं जयसिंहपुर के सासी के 68 व पुराना कांगड़ा के 70 वर्षीय वृद्ध को 17 सितंबर को कोविड अस्पताल धर्मशाला में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

मंडी शहर के रामनगर के रहने वाले 89 साल के एक वृद्ध की कोरोना से मौत हो गई है। वह शुगर व उच्च रक्तचाप की बीमारी से पीड़ित था। आठ डॉक्टरों व तीन प्रशिक्षु डॉक्टरों, दो बिजली कर्मियों व एक डाटा ऑपरेटर सहित मंडी जिले में कुल 41 मामले आए। कुल्लू जिले में छह सैनिकों समेत 12 और ऊना जिले में हिमुडा के उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, तीन चिकित्सकों व पुलिस जवानों समेत 78 लोग पॉजिटिव पाए गए। बिलासपुर जिले के घुमारवीं भाजपा मंडल के अध्यक्ष सहित पूरा परिवार कोरोना संक्रमित पाया गया है। प्रदेश में 11622 हुई संक्रमितों की संख्या

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11622 हो गई है। वहीं सक्रिय मामले 4430 हो गए हैं। शुक्रवार को कोरोना के 432 नए मामले सामने आए। इनमें ऊना से 82, मंडी से 70, शिमला से 69, सिरमौर से 67, सोलन से 41, बिलासपुर से 30, कागड़ा से 24, कुल्लू से 17, चंबा से 14, हमीरपुर से नौ, लाहुल स्पीति से छह और किन्नौर से तीन पॉजिटिव मामले आए हैं। स्वस्थ होने वाले 135 लोगों में ऊना से 33, कागड़ा से 32, बिलासपुर से 29, सोलन से 15, चंबा से 14, हमीरपुर से आठ और कुल्लू से चार शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी