पंचायत चुनाव : 488 पदों के लिए 1086 नामांकन

हिमाचल के जनजातीय व अन्य क्षेत्रों में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए 1086 लोगों ने नामांकन पत्र भरा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 06:55 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 06:55 PM (IST)
पंचायत चुनाव : 488 पदों
के लिए 1086 नामांकन
पंचायत चुनाव : 488 पदों के लिए 1086 नामांकन

राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल के जनजातीय व अन्य क्षेत्रों में पंचायती राज संस्थाओं के जिला परिषद, पंचायत समिति, प्रधान, उपप्रधान व वार्ड पंच के 488 पदों के लिए 1086 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। पंचायती राज संस्थाओं के जनजातीय क्षेत्रों में हो रहे चुनाव के लिए 399 पदों के लिए 888 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में रिक्त 89 पदों के लिए होने वाले उपचुनाव में 198 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार वीरवार दोपहर बाद तीन बजे तक जिला परिषद लाहुल स्पीति, पंचायत समिति केलंग व पांगी उपमंडल तथा इन दोनों विकास खंडों के सामान्य निर्वाचन के लिए नामांकन किए गए। प्रदेश में जनजातीय क्षेत्रों के अलावा 11 जिलों में तीन पंचायत समिति सदस्यों, पांच प्रधानों, 10 उपप्रधानों व 71 ग्राम पंचायत सदस्यों के उपचुनाव भी करवाए जा रहे हैं। नामांकन पत्रों की समीक्षा 16 सितंबर को होगी। वहीं, 18 सितंबर को दोपहर बाद तीन बजे तक नामांकन वापस लिए जाएंगे। इसके बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। मतदान 29 सितंबर व एक अक्टूबर को सुबह सात बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक होगा। केलंग व काजा में 10 पदों के लिए 39 उम्मीदवार

लाहुल स्पीति के केलंग ब्लाक में जिला परिषद के सात पदों के लिए 24 और काजा में तीन पदों के लिए 15 यानी कुल 10 पदों के लिए 39 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं।

चंबा और लाहुल स्पीति में 15-15 यानी 30 पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए 96, 51 प्रधान पदों के लिए 191, उपप्रधानों के 51 पदों के लिए 197 और वार्ड पंच के 257 पदों के लिए 365 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा है। कांगड़ा, मंडी व ऊना की पंचायत समिति के तीन रिक्त पदों के लिए 14 उम्मीदवारों, प्रधानों के पांच पदों के लिए 22 उम्मीदवारों, उपप्रधानों के 10 पदों के लिए 47 उम्मीदवारों और वार्ड पंच के 71 पदों के लिए 115 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं।

chat bot
आपका साथी