गर्भवती सहित 10 लोगों की कोरोना से मौत

जागरण संवाददाता शिमला जिला शिमला में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से 10 लोगों की मौत ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Dec 2020 06:46 PM (IST) Updated:Fri, 11 Dec 2020 06:46 PM (IST)
गर्भवती सहित 10 लोगों की कोरोना से मौत
गर्भवती सहित 10 लोगों की कोरोना से मौत

जागरण संवाददाता, शिमला : जिला शिमला में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो गई। इसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है। महिला रामपुर की रहने वाली है। 30 वर्षीय महिला काफी दिन से इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आइजीएमसी) में दाखिल थी। इसके अलावा कोरोना के अन्य नौ मरीजों में भी 24 घंटे में दम तोड़ा है।

कोरोना के कारण एक दिन में मरने वालों का आज तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले एक दिन में आठ लोगों की मौत हुई थी। जिले में अभी तक 211 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएमओ सुरेखा चोपड़ा ने इसकी पुष्टि की है। कनलोग अंतिम धाम में भी लग रही कतार

शहर में कोविड के मरीजों के लिए कनलोग अंतिम धाम को केंद्र बना रखा है। यहां पर भी एक दिन में सभी का अंतिम संस्कार करना मुश्किल हो रहा है। मोक्ष धाम में एक साथ पांच लोगों के दाह संस्कार की व्यवस्था है। ज्यादा लोगों की मौत होने पर घंटों दाह संस्कार के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। इससे अस्पताल प्रशासन से लेकर नगर निगम को कर्मचारियों को परेशानी भी झेलनी पड़ रही है। कोरोना से इन्होंने तोड़ा दम

आइजीएमसी में शुक्रवार को रोहड़ू के 52 वर्षीय मरीज ने दम तोड़ दिया। मरीज अस्पताल में 30 नवंबर को दाखिल करवाया गया था। मरीज कोविड व निमोनिया से पीड़ित था। किन्नौर जिले के रिकांगपिओ के रहने वाले 70 वर्षीय मरीज ने भी कोविड, निमोनिया और सांस की दिक्कत के चलते दम तोड़ दिया। मरीज नौ दिसंबर को किन्नौर से रेफर किया गया था। वहीं सिरमौर के नाहन के रहने वाले 42 वर्षीय मरीज ने भी कोरोना के गंभीर लक्षण के चलते दम तोड़ा है। मरीज को अस्पताल में 10 दिसंबर को दाखिल करवाया गया था। रोहड़ू के 66 वर्षीय मरीज ने कोविड व निमोनिया के चलते दम तोड़ दिया है। मरीज आठ दिसंबर से अस्पताल में दाखिल था और वह सांस की दिक्कत से जूझ रहा था। सिरमौर के रहने वाले 91 वर्षीय मरीज की भी कोविड व निमोनिया के चलते मौत हुई है। मरीज 10 दिसंबर से अस्पताल में दाखिल था। मरीज को छाती में इंफेक्शन था।

शिमला के मतियाणा के रहने वाले 56 वर्षीय मरीज ने कोविड, निमोनिया और सडन कार्डिक अरेस्ट के चलते दम तोड़ दिया। मरीज सुबह ही अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। विकासनगर शिमला के रहने वाले 55 वर्षीय मरीज व टुटू की 57 साल की महिला ने कोविड व निमोनिया के चलते दम तोड़ दिया। इसके अलावा मंडी के छतरी इलाके का 53 वर्षीय मरीज भी मृत अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। मरीज गंभीर संक्रमण से ग्रसित था। कोरोना के 31 नए मामले, 223 हुए स्वस्थ

शिमला में शुक्रवार को कोरोना के 31 नए मामले सामने आए हैं। शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों से भी ये मामले सामने आए हैं। इसके अलावा शिमला में 223 संक्रमितों ने कोरोना से जंग जीत ली है। शिमला में कोरोना का कहर लगातार जारी है। कोरोना के कारण बनी गंभीर स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अधिक एहतियात बरतने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी