ड्रोन कैमरा लेने के नाम पर युवक से डेढ़ लाख की ॉनलाइन ठगी

जागरण संवाददाता शिमला शहर का रहने वाला एक युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है। युवक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 07:42 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 07:42 PM (IST)
ड्रोन कैमरा लेने के नाम पर युवक से डेढ़ लाख की ॉनलाइन ठगी
ड्रोन कैमरा लेने के नाम पर युवक से डेढ़ लाख की ॉनलाइन ठगी

जागरण संवाददाता, शिमला : शहर का रहने वाला एक युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है। युवक के साथ एक लाख 65 हजार रुपये की ठगी हुई है। शिकायतकत्र्ता दीपक का कहना है कि पिछले माह सात दिसंबर को उन्होंने ऑनलाइन साइट पर ड्रोन कैमरा पसंद किया। कैमरे की खरीदारी के लिए कई डीलरों से बातचीत भी की। बातचीत के बाद विश्वसनीयता होने के बाद युवक ने कैमरा ऑर्डर किया और ऑनलाइन एक लाख 65 हजार रुपये डीलर के खाते में भेज दिए। इसके बाद शिकायतकत्र्ता डीलर से संपर्क नहीं साध पाया। शिकायतकत्र्ता ने बताया कि करीब डेढ़ महीने से वह डीलर से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसे पैसे नहीं मिले हैं। युवक ने शिमला पुलिस के पास ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है। तीन व्यक्ति नशे के कैप्सूलों के साथ गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, सोलन : पुलिस थाना परवाणू के तहत टीटीआर चौक के नजदीक जीप सवारों से नशीले कैप्सूल बरामद होने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक परवाणू थाना के मुख्य आरक्षी अजय गुप्ता कर्मचारियों सहित टीटीआर चौक परवाणू में गश्त पर थे। इस दौरान जीप सवार की तलाशी ली तो 104 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। गाड़ी में वीरेंद्र कुमार, दिनेश व बलवीर सवार थे। आरोपितों की पहचान वीरेंद्र कुमार निवासी न्यू कथेड़ डाकघर चंबाघाट, दिनेश तनवर निवासी गांव बैर की सेर डाकघर चंबाघाट और बलवीर निवासी बैर डाकघर चंबाघाट को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि एसपी सोलन अभिषेक यादव ने की है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी