स्तनपान कराने वाली माताओं को टीकाकरण के लिए करना पड़ा ढाई घंटे इंतजार

जागरण संवाददाता मंडी करसोग हलके के चुराग टीकाकरण केंद्र में स्तनपान कराने वाली मात

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 02:30 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 02:30 AM (IST)
स्तनपान कराने वाली माताओं को टीकाकरण के लिए करना पड़ा ढाई घंटे इंतजार
स्तनपान कराने वाली माताओं को टीकाकरण के लिए करना पड़ा ढाई घंटे इंतजार

जागरण संवाददाता, मंडी : करसोग हलके के चुराग टीकाकरण केंद्र में स्तनपान कराने वाली माताओं को टीकाकरण के लिए ढाई घंटे इंतजार करना पड़ा। इससे माताओं व बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा। माताएं ढाई घंटे तक केंद्र के बाहर बैठकर नर्स का इंतजार करती रही। प्रदेश उच्च न्यायालय में वकालत करने वाले अधिवक्ता धृष्टि शर्मा ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, स्वास्थ्य निदेशक व मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी से की है। उन्होंने करसोग ब्लाक के बीएमओ पर शिकायत को हल्के से लेने और कोई व्यवस्था न करने का आरोप लगाया है।

स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के अनुसार क्षेत्र की सभी स्तनपान कराने वाली माताओं को 19 जून सुबह 11 बजे टीका लगवाने के लिए बुलाया गया था। टीकाकरण अभियान सुबह 11 बजे शुरू होना था, लेकिन विभागीय कर्मचारियों के कुप्रबंधन के कारण दोपहर दो बजे के करीब शुरू हो पाया। मौके पर उपस्थित स्टाफ से समय पर टीकाकरण शुरू न होने पर पूछा गया तो बताया गया नर्स की अनुपलब्धता के कारण यह समस्या आई है क्योंकि जिस नर्स को आना था वह दूसरे क्षेत्र में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में व्यस्त थी। बार बार अनुरोध करने पर दोपहर करीब डेढ़ बजे एक नर्स को बुलाया गया। इसके अलावा एक भी डाक्टर ड्यूटी पर नहीं था। टीकाकरण कराने करीब 40 स्तनपान कराने वाली माताएं क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आई थी। इनमें से कुछ दूरदराज के स्थानों से आई थी। टीका लगाने के लिए कुछ माताओं ने अपने बच्चे घर में छोड़ रखे थे। इससे उन्हें भारी परेशानी और असुविधा हुई। बीएमओ करसोग से संपर्क करने पर कोई व्यवस्था नहीं की गई। धृष्टि शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से पूरे मामले की जांच करवाने के अलावा टीकाकरण केंद्रों पर उचित व्यवस्था कराने की मांग की है ताकि किसी को इस प्रकार की परेशानी न हो।

------------

शिकायत मिली है। खंड चिकित्सा अधिकारी करसोग से रिपोर्ट मांगी गई है।

-डा. देवेंद्र शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी।

chat bot
आपका साथी