पेयजल पाइपलाइन की गुणवत्ता से ग्रामीण नाराज

संवाद सहयोगी गुशैणी जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत बंजार विधानसभा क्षेत्र में कई छोटी-बड़ी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 04:11 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 04:23 PM (IST)
पेयजल पाइपलाइन की गुणवत्ता से ग्रामीण नाराज
पेयजल पाइपलाइन की गुणवत्ता से ग्रामीण नाराज

संवाद सहयोगी, गुशैणी : जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत बंजार विधानसभा क्षेत्र में कई छोटी-बड़ी पेयजल योजनाएं स्वीकृत हुई हैं। इन योजनाओं पर सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य भी प्रगति पर है। तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत पेखड़ी में अभी तक कई गांव पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।

लाकचा के ग्रामीण गुलाबचंद, गोपाल चंद, शेष राम, हुकम राम, उदयराम, इंदिरा देवी, काली देवी, कल्पना देवी, निर्मला देवी, मीरा देवी, मानसिंह, केहर सिंह, हीरालाल, जीवन लाल, प्रताप सिंह, रामलाल, शादी लाल, और मदन सिंह का कहना है कि नई पाइपलाइन के कार्य को देखने पर पता चला है कि पाइपें खुले में हैं और मिट्टी में ठीक से दबाई नहीं गई है। कुछ जगहों पर पाइपों को थोड़ी सी मिट्टंी व घास से ढका गया है। ऐसे में अभी से ही पाइपलाइन में से पानी लीक हो रहा है और कुछ स्थानों पर नई पाइपलाइन को पुरानी पाइपलाइन से ही जोड़ दिया गया है। लोगों ने इस कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि नई लाइन के लिए 200 नए पाइप आए हैं, जिनकी ढुलाई का काम सड़क मार्ग से ग्रामीणों ने खुद किया है। पाइपलाइन बिछाने का कार्य ठीक से नहीं होने पर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। हर घर जल, हर घर नल योजना से यह है दूर

लाकचा, घाट, नाहीं, बुरंगा, दारन, शुंगचा आदि के सैकड़ों ग्रामीण अभी तक हर घर जल, हर घर नल जैसी योजना से वंचित है। इन गांव को भी हर घर नल योजना से जोड़ा जाए। हालांकि कुछ जगह पर कार्य चला हुआ है। कार्य का किया जाए निरीक्षण

ग्रामीणों ने सरकार और विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया है कि उनके गांव के लिए बिछाई जा रही पाइपलाइन का निरीक्षण गांव के लोगों की उपस्थिति में करवाया जाए. ताकि वर्षो से चली आ रही पेयजल आपूर्ति समस्या से निजात मिल सके।

chat bot
आपका साथी