हलीण व पडूल गांव में दो माह से नहीं आ रहा पानी

गगन सिंह ठाकुर थुनाग सराज हलके के हलीण व पडूल गांव के लोगों को पिछले दो माह से पानी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 04:50 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 04:50 PM (IST)
हलीण व पडूल गांव में दो माह से नहीं आ रहा पानी
हलीण व पडूल गांव में दो माह से नहीं आ रहा पानी

गगन सिंह ठाकुर, थुनाग

सराज हलके के हलीण व पडूल गांव के लोगों को पिछले दो माह से पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। क्षेत्र को आने वाली पेयजल पाइपलाइन के टूटने के बाद अब तक नई पाइप नहीं डाली गई है, जिस कारण लोग परेशान हैं।

हलके की रोड़ पंचायत के हलीण-दो व पडूल गांव के 25 परिवारों को पानी न आने के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोग सुबह पहले घर से आधा किलोमीटर दूर जरोल बाजार पहुंचकर वहां से पेयजल पीठ पर उठाकर लाते हैं। पडूल गांव के बोधराज ने बताया कि गांव के लोग जल शक्ति विभाग कार्यालय के चक्कर लगाकर थक चुके हैं, लेकिन कोई हल नहीं हो पाया है। वहीं तिलकराज, भीमे राम, दयाल सिंह, मोहर सिंह, रोशन लाल ने बताया कि बीच में कभी भी पानी आया, लेकिन वह भी थोड़ी देर के लिए। लोगों ने परेशान होकर इसकी शिकायत 1100 नंबर पर भी की, लेकिन वहां से भी कोई सकारात्मक हल नहीं हो पाया है। लोगों का कहना था कि विभाग के कनिष्ठ अभियंता को भी कई बार बोला गया, लेकिन समस्या पर विभाग गंभीर नहीं दिख रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से पानी की समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई है। उधर इस बारे जलशक्ति विभाग के एसडीओ थुनाग अजय गुप्ता ने कहा कि हलीण व पडूल गांवों के पेयजल स्त्रोत की पाइप लाइन टूटी हुई है, जिस स्थान पर यह टूटी है उसे बदला जाना थोड़ा मुश्किल है, ऐसे में नई पाइप डाली जा रही है। 80 फीसद कार्य पूरा कर लिया गया है जल्द ही लोगों की समस्या हल हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी