सरकाघाट बस स्टैंड बना पार्किंग स्थल

संवाद सहयोगी सरकाघाट सरकाघाट बस अड्डा निजी व अन्य गाड़ियों के लिए पार्किंग स्थल बन गया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:30 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:30 PM (IST)
सरकाघाट बस स्टैंड बना पार्किंग स्थल
सरकाघाट बस स्टैंड बना पार्किंग स्थल

संवाद सहयोगी, सरकाघाट : सरकाघाट बस अड्डा निजी व अन्य गाड़ियों के लिए पार्किंग स्थल बन गया है। जबकि हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसें कॉलेज मैदान में खड़ी की जा रही है। बस स्टैंड में दोपहिया, टैक्सी व निजी वाहन खड़े हो रहे हैं। सोमवार को सरकाघाट डिपो में सभी रूट बहाल नहीं हो पाए हैं। पहले जिन रूटों में जहां दिनभर बसें चलती थी, अब वहां पर महज एक ही बस सेवा भेजी जा रही है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। बस अड्डा प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि बस स्टैंड पर टैक्सियों को सवारियों की सुविधा के लिए अंदर प्रवेश दिया जाता है। उनसे एंट्री फीस ली जाती है। निजी वाहन पार्क करना मना है। क्षेत्रीय प्रबंधक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि जल्द सभी रूटों पर बसों को बहाल कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी