मटर 120, टमाटर 80 रुपये किलो

त्योहारी सीजन में पेट्रोल के शतक के साथ ही तड़का भी महंगा हो गया। मार्केट में मटर 120 रुपये प्रति किलो तो टमाटर 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 11:20 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 12:53 AM (IST)
मटर 120, टमाटर 80 रुपये किलो
मटर 120, टमाटर 80 रुपये किलो

जागरण संवाददाता, मंडी : त्योहारी सीजन में पेट्रोल के शतक के साथ ही तड़का भी महंगा हो गया है। टमाटर 80 रुपये प्रति किलो तो प्याज 50 रुपये पार कर गया है। मटर 120 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। तीन-चार दिन के भीतर ही सब्जी के दाम में यह उछाल देखा गया है। टमाटर और प्याज के अलावा अन्य सब्जियों के दामों में भी पांच से 10 रुपये तक का उछाल आया है।

हालांकि आफ सीजन होने के कारण इन दिनों अकसर सब्जी महंगी बिकती है, लेकिन डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों के कारण इस बार लोगों को सब्जी के दाम ज्यादा चुभ रहे हैं। इन दिनों सब्जियां अन्य राज्यों से आती हैं। टमाटर का सीजन समाप्त होने पर इनकी आपूर्ति पंजाब व जम्मू-कश्मीर से होती है। अन्य सब्जियों के दामों में भी उछाल आया है। फूलगोभी, बैंगन, शिमला मिर्च, आलू, भिंडी, मशरूम आदि के दामों में भी 10 से 15 रुपये तक का उछाल देखा गया है, लेकिन सबसे जरूरी टमाटर और प्याज ने एकदम ऊंची छलांग लगा सबको पीछे छोड़ दिया है। अभी सिर्फ टकोली और मंडी की सब्जी मार्केट में पहुंच रही हैं। सब्जियों के दाम

सब्जी,वर्तमान दाम,तीन दिन पहले

मटर,120,80 रुपये

प्याज,40,50-60 रुपये

टमाटर,60,80 रुपये

भिंडी,50,35 रुपये

गोभी,40-50,50 रुपये

घिया,30,40-45 रुपये

खीरा,20,20 रुपये

बैंगन,20,25-30 रुपये

लहसुन,140,130 रुपये

अदरक,120,135 रुपये

आलू,15-20,20-25 रुपये

शिमला मिर्च,105,95 रुपये आजकल स्थानीय सब्जियां कम होने के कारण अन्य राज्यों से अधिक खेप आती है। इस कारण बाजार में इन दिनों हर साल सब्जी महंगी बिकती है। आजकल लोग आगामी मौसम की सब्जी लगाने के लिए खेतों में जुटे हैं।

-राघव सूद, सचिव कृषि उपज एवं विपणन समिति (एपीएमसी)। सब्जियों के दामों में आया उछाल अन्य राज्यों से आ रही सब्जियों के कारण है। विभाग की टीम समय-समय पर निरीक्षण कर रेट लिस्ट लगाने की जांच करती है।

-लक्ष्मण कनैत, जिला खाद्य नियंत्रक, मंडी।

chat bot
आपका साथी