राधास्वामी सत्संग भवन से शिफ्ट होंगे वैक्सीनेशन केंद्र

संवाद सहयोगी जोगेंद्रनगर वैक्सीनेशन अभियान को शत प्रतिशत बनाने के लिए जोगेंद्रनगर प्रशासन ने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 06:10 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 06:10 PM (IST)
राधास्वामी सत्संग भवन से शिफ्ट होंगे वैक्सीनेशन केंद्र
राधास्वामी सत्संग भवन से शिफ्ट होंगे वैक्सीनेशन केंद्र

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : वैक्सीनेशन अभियान को शत प्रतिशत बनाने के लिए जोगेंद्रनगर प्रशासन ने फिर अपनी तैयारियों को गति देते हुए राधा स्वामी सत्संग भवन में चल रहे तीन वैक्सीनेशन केंद्रों को सिविल अस्पताल में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। राधा स्वामी सत्संग भवन गरोडू, चौंतड़ा और लडभड़ोल में वैक्सीनेशन केंद्र चल रहे थे। गरोडू स्थित राधास्वामी सत्संग भवन में वैक्सीनेशन के लाभार्थियों को अब सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर, चौंतड़ा में चल रहे वैक्सीनेशन केंद्र को तमाम सुविधाओं के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंतड़ा में शिफ्ट किया जा रहा है। लडभड़ोल बलोटू में चल रहे राधास्वामी सत्संग भवन के वैक्सीनेशन केंद्र को भी सिविल अस्पताल लडभड़ोल शुरू किया जाएगा। बुधवार को एसडीएम ने चौंतड़ा और जोगेंद्रनगर अस्पताल में स्थानातंरित होने वाले वैक्सीनेशन केंद्रों में लाभार्थियों की व्यवस्था का जायजा लिया नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता शशि भूषण, एसडीएम कार्यालय के कानूनगो कालीदास को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिशा निर्देश जारी किए। एसएमओ डा. रोशन लाल कौंडल, मैटनर्स रामप्यारी और वैक्सीनेशन संचालन के पदाधिकारियों ने लाभार्थियों को वैक्सीनेशन के दौरान दी जाने वाली पुख्ता सुविधाओं पर अवगत करवाया।

राधास्वामी सत्संग भवन गरोडू, चौंतड़ा और लडभड़ोल में 9 जुलाई से अभी तक करीब 30 हजार वैक्सीनेशन के लाभार्थियों का सफल टीकाकरण हुआ। इनमें गरोडू स्थित वैक्सीनेशन केंद्र में 15 हजार टीकाकरण हुआ। तीनों वैक्सीनेशन केंद्रों की देखरेख क्षेत्रीय प्रमुख चेतराम कौंडल ने की। जहां सेवादार तेज सिंह, सुभाष, जगदीश, बलवंत, प्यार चंद, संजीव कुमार, व्यासा देवी, अंजू, राकेश, गौरवी, सौरव और शुभम ने वैक्सीनेशन के लाभार्थियों को अपनी नि:शुल्क सेवाएं प्रदान की।

एसडीएम डा. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि 25 सितंबर से तीनों राधास्वामी सत्संग भवनों से वैक्सीनेशन केंद्र शिफ्ट कर दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी