धनोटू में दो टन सरिया व शटरिग चोरी, सीसीटीवी कैमरे तोड़े

संवाद सहयोगी मंडी सुंदरनगर में चोरों ने पहले निमार्णाधीन रेस्ट हाउस में चोरी की वारद

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 02:00 AM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 02:00 AM (IST)
धनोटू में दो टन सरिया व शटरिग चोरी, सीसीटीवी कैमरे तोड़े
धनोटू में दो टन सरिया व शटरिग चोरी, सीसीटीवी कैमरे तोड़े

संवाद सहयोगी, मंडी : सुंदरनगर में चोरों ने पहले निमार्णाधीन रेस्ट हाउस में चोरी की वारदात को अंजाम देकर वहां पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। चोर पानी को लिफ्ट करने वाले पंप समेत अन्य सामान चुरा कर वहां से फरार हो गए, लेकिन इस बीच चोरों की गैंग सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज को खंगालने पर गैंग के कुछ सदस्यों की तस्वीरें साफ व स्पष्ट नजर आ रही हैं। निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार ने बीबीएमबी कालोनी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवा कर चोरों को पकड़ कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है।

धनोटू में विश्राम गृह का निर्माण कार्य किया जा रहा है। ठेकेदार केशव नायक ने बताया कि साइट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। चोरों ने पहले चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद चोरों ने दो सीसीटीवी कैमरों की दिशा बदली और दो में से एक तोड़ दिया। लेकिन कैमरे में उनकी फुटेज कैद हो गई है। इसमें चोरों की 5-6 लोगों गैंग दिख रही है। चोरों ने शटरिग और दो टन सरिए की चोरी की है। हालांकि इससे पहले मोटर पानी का पंप और बहुत सारा अन्य सामान चोरी कर चुके है। फुटेज में कुछ चोर पहचाने भी जा रहे हैं तो कुछ मास्क की वजह से नही पहचाने जा रहे है। ठेकेदार ने इस मामले की बीएसएल पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवा दी है। बीएसएल पुलिस थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और मामले में आगामी जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी