कोरोना से दो की मौत, 16 संक्रमित

जागरण संवाददाता मंडी कोरोना संक्रमण से बुधवार को दो लोगों की मौत नेरचौक मेडिकल काले

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 10:44 PM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 10:44 PM (IST)
कोरोना से दो की मौत, 16 संक्रमित
कोरोना से दो की मौत, 16 संक्रमित

जागरण संवाददाता, मंडी : कोरोना संक्रमण से बुधवार को दो लोगों की मौत नेरचौक मेडिकल कालेज में हो गई। मंडी जिले में 16 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें चार बच्चे भी शामिल हैं।

कोरोना संक्रमण से जिला कुल्लू के न्यूली की 65 वर्षीय महिला व मंडी जिले के करसोग उपमंडल के काओ के 95 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। महिला एक सितंबर को संक्रमित पाई गई थी, उसे चार सितंबर को अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। उसने बुधवार को दम तोड़ दिया। वहीं बुजुर्ग व्यक्ति 22 सितंबर को संक्रमित पाया गया था, उनकी हालत को देखते हुए 23 को उनको नेरचौक मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया जहां उन्होंने मंगलवार रात को दम तोड़ दिया।

संक्रमित पाए गए लोगों में बल्ह के नेरचौक मेडिकल कालेज में एक, सरकाघाट के टांडा, रोसो में दो, धर्मपुर के सज्याओपिपलू, जोगेंद्रनगर के झलवान, गरोडू, चच्योट के जाबल, करसोग के डचार, पद्धर के समखेतर में दो, राजल, सास्ती, बिलासपुर के घुमारवीं व एक बीर तुंगल से है। इनमें तीन से 13 साल तक के चार बच्चे भी शामिल है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी