वोल्टेज बढ़ने से दो गांवों में जले 25 टीवी, 10 फ्रिज व आठ मोबाइल फोन

संवाद सहयोगी करसोग उपमंडल में बिजली बोर्ड की लापरवाही दो गांवों के लोगों पर भारी पड़

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 10:05 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 10:05 PM (IST)
वोल्टेज बढ़ने से दो गांवों में जले 25 टीवी, 10 फ्रिज व आठ मोबाइल फोन
वोल्टेज बढ़ने से दो गांवों में जले 25 टीवी, 10 फ्रिज व आठ मोबाइल फोन

संवाद सहयोगी, करसोग : उपमंडल में बिजली बोर्ड की लापरवाही दो गांवों के लोगों पर भारी पड़ी है। सोमवार को दोपहर बाद वोल्टेज बढ़ने के कारण बगशाड़ पंचायत के दो गांवों में अधिकतर घरों के टीवी और फ्रिज जल गए। कुछ घरों की वायरिग को भी नुकसान पहुंचा है।

ग्राम पंचायत के मांडव में बिजली की लाइनें टकराने से जाबली, संजौती गांव में कई घरों में टीवी, फ्रिज, मोबाइल सहित बिजली के बल्ब जलने से लाखों का नुकसान हुआ है। लगभग 25 टीवी, 10 फ्रिज व सात से आठ मोबाइल वोल्टेज बढ़ने के कारण जले हैं। लोगों का कहना है कि मंडप में बिजली बोर्ड ने हरे पेड़ों से बिजली की लाइन बिछाई है, जिस वजह से मौसम खराब होने पर या फिर हवा चलने से बिजली की तारें आपस में टकरा जाती है। बिजली बोर्ड को शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं होती है। ग्रामीणों ने बिजली बोर्ड से तुरंत प्रभाव से लोहे के खंभे लगाए जाने की मांग की है।

उधर, राज्य बिजली बोर्ड के चुराग सब डिवीजन के सहायक अभियंता यादवेंद्र कुमार ने कहा कि लोहे के पोल लगाने का टेंडर लगाया गया है। लोगों के नुकसान का आकलन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी