व्यावसायिक शिक्षा का बढ़ रहा है दायरा : सुरजीत

भुंतर में शिक्षा विभाग पर्यटन व आतिथ्य पर प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Nov 2021 05:53 PM (IST) Updated:Tue, 16 Nov 2021 05:53 PM (IST)
व्यावसायिक शिक्षा का बढ़ 
रहा है दायरा : सुरजीत
व्यावसायिक शिक्षा का बढ़ रहा है दायरा : सुरजीत

संवाद सहयोगी, कुल्लू : भुंतर में शिक्षा विभाग पर्यटन व आतिथ्य पर प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। पांच दिवसीय इस कार्यक्रम में प्रदेशभर में व्यावसायिक शिक्षा प्रदान कर रहे 70 शिक्षक हिस्सा ले रहे हैं। इसके तहत नई शिक्षा पालिसी के तहत व्यावसायिक शिक्षा का महत्व, स्कोप, कैटरिग व भोजन सुविधाएं, पर्यटन उद्यम स्किल, वोकेशनल फंड का प्रबंधन, टूरिस्ट गाइड को स्पो‌र्ट्स, सांस्कृतिक व अन्य सुविधाओं के बारे में ज्ञान, रोजगार कौशल सहित अन्य विषयों पर जानकारी प्रदान की जा रही है। जिला परियोजना अधिकारी व प्रधानाचार्य जरड़ डाइट चांद किशोर गौतम ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान आनलाइन व आफलाइन माध्यमों से प्रशिक्षकों को अहम जानकारी प्रदान की जा रही है। मंगलवार को दूसरे दिन उच्च व प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक सुरजीत राव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में शिक्षा का स्तर बदल रहा है और व्यावसायिक शिक्षा का दायरा और बढ़ रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्यवक अजय मेहता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी