बरोट व छोटा भंगाल में बढ़ी सैलानियों की आवक

सहयोगी बरोट बरोट व छोटा भंगाल घाटी में पर्यटकों का आवागमन शुरू हो गया है। इससे हो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 06:08 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 06:08 PM (IST)
बरोट व छोटा भंगाल में बढ़ी सैलानियों की आवक
बरोट व छोटा भंगाल में बढ़ी सैलानियों की आवक

सहयोगी, बरोट : बरोट व छोटा भंगाल घाटी में पर्यटकों का आवागमन शुरू हो गया है। इससे होटल, रेस्तरां व होम स्टे मालिकों के चेहरों पर रौनक लौट गई है। कोरोना महामारी के बीच राज्य की प्रतिबंधित सीमाएं खोलने के बाद यहां पर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के पर्यटकों ने दस्तक दी है। रेस्तरां के मालिक संजय कुमार व रणजीत सिंह और होम स्टे मालिक हीरा लाल व जगदीश कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते उनका होटल का कार्य बंद रहने से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन अब सरकार द्वारा होटल खोलने की अनुमति देने के बाद राहत मिल गई है। अब पर्यटक यहां आने के लिए ऑनलाइन बुकिग भी कर रहे हैं। इससे अब अच्छे कारोबार की उम्मीद जग गई है। हालांकि अभी शुरुआती दौर में सैलानी कम संख्या में पहुंच रहे है। अब धीरे-धीरे सैलानियों की संख्या में इजाफा होगा। सैलानियों के आवागमन से घाटी को भी चार-चांद लगेंगे।

chat bot
आपका साथी