भाषण प्रतियोगिता के विजेता को मिलेंगे दो लाख

नेहरू युवा केंद्र मंडी की ओर से करवाई जा रही प्रतियोगिता के विजेता को उचित इनाम दिए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 04:40 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 04:40 PM (IST)
भाषण प्रतियोगिता के विजेता को मिलेंगे दो लाख
भाषण प्रतियोगिता के विजेता को मिलेंगे दो लाख

जागरण टीम, मंडी/कुल्लू : युवा एवं खेल विभाग के सौजन्य से नेहरू युवा केंद्र मंडी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास विषय पर खंड से राष्ट्रीय स्तर तक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। नेहरू युवा केंद्र मंडी के लेखाकार अनुराग ने बताया की जिला का कोई भी युवा जिसकी आयु पहली अप्रैल 2021 को 18 से 29 वर्ष की हो इसमें भाग ले सकते है। खंडस्तर पर पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिलास्तर पर भाग लेने का अवसर मिलेगा। जिला स्तर में पहला स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 5000 रुपये, दूसरे को 2000 व तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 1000 रुपये पुरस्कार व प्रशंसापत्र दिया जाएगा। वहीं राज्य स्तर पर विजेता को 5000, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 10000 और व तृतीय रहने वाले को 5000 रुपये का इनाम एवं प्रशंसापत्र मिलेगा। राज्य में प्रथम रहने वाला प्रतिभागी राष्ट्र स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगा। इसमें प्रथम आने वाले को 200000 रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 100000 रुपये तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 50000 रुपये का इनाम एवं प्रशंशा पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक प्रतिभागी 25 अक्टूबर तक पंजीकरण नेहरू युवा केंद्र मंडी कार्यालय में करवा सकते हैं या अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष पर संपर्क कर सकते हैं।

वहीं नेहरू युवा केंद्र कुल्लू भी खंडस्तर से राज्यस्तर तक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करवाने जा रहा है। नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के समन्वयक सोनिका चंद्रा ने यह जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी