वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने बुजुर्ग के घर पहुंची टीम

संवाद सहयोगी जोगेंद्रनगर जोगेंद्रनगर में 85 वर्षीय वृद्ध महिला को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 04:29 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 04:29 PM (IST)
वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने बुजुर्ग के घर पहुंची टीम
वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने बुजुर्ग के घर पहुंची टीम

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : जोगेंद्रनगर में 85 वर्षीय वृद्ध महिला को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर पहुंची है। इस दौरान चलने फिरने में असमर्थ बुजुर्ग महिला के स्वास्थ्य की जांच भी की गई। वैक्सीनेशन के बाद काफी समय तक बुजुर्ग महिला के स्वास्थ्य की भी निगरानी की गई।

उधर, बिना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगे बिना प्रमाण पत्र जारी होने के मामले में खंड चिकित्साधिकारी डा. विनय ने कड़ा संज्ञान लेते हुए नियमों के तहत कार्रवाई भी अमल में लाने का भरोसा स्वजन को दिया है। उन्होंने दूरभाष पर बुजुर्ग महिला के स्वजन से बातचीत की और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर आश्वस्त करते हुए कहा कि शत प्रतिशत अभियान में स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें दूरभाष पर भी डाटा एकत्रित कर रही हैं। इस मामले में बुजुर्ग महिला से विभाग की ओर से तैनात कर्मचारियों ने वैक्सीनेशन की दूसरी डोज की अलग-अलग जानकारी भी हासिल की थी। ऐसे में बिना वैक्सीनेशन के प्रमाणपत्र जारी हो जाना चिताजनक है। वृद्धा को दूसरी डोज लगाए बिना ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया था। मामला नगर परिषद जोगेंद्रनगर के वार्ड छह का है। यहां 85 साल की कृष्णा देवी को सितंबर में वैक्सीनेशन की पहली डोज लगी थी और नवंबर में वैक्सीनेशन की दूसरी डोज को लेकर स्वजन घर में ही वैक्सीनेशन लगाने की मांग कर रहे थे, लेकिन इसी बीच वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगने का प्रमाणपत्र मोबाइल फोन पर अपडेट हो गया। जोगेंद्रनगर शहरी क्षेत्र में वैक्सीनेशन के लाभार्थी को दूसरी डोज का लाभ दिलाया गया है। मामले की निष्पक्ष जांच होगी। वहीं स्वजन से भी दूरभाष पर बात कर मामले की सारी जानकारी हासिल की है।

डा. विनय कुमार, खंड चिकित्साधिकारी पद्धर।

chat bot
आपका साथी