फोरलेन के भूमि अधिग्रहण में अनियमितता पर जवाब तलब

संवाद सहयोगी मंडी कीरतपुर नागचला फोरलेन में भूमि अधिग्रहण में बरती गई अनियमितता पर तहस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 04:36 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 04:36 PM (IST)
फोरलेन के भूमि अधिग्रहण में 
अनियमितता पर जवाब तलब
फोरलेन के भूमि अधिग्रहण में अनियमितता पर जवाब तलब

संवाद सहयोगी, मंडी : कीरतपुर नागचला फोरलेन में भूमि अधिग्रहण में बरती गई अनियमितता पर तहसीलदार सुंदरनगर ने क्षेत्रीय कानूनगो सुंदरनगर, कलोहड़ व महादेव से जवाब मांगा है। तीनों कानूनगो को लिखे पत्र में तहसीलदार ने पूछा है कि वे अपने क्षेत्र के अभिलेख का अवलोकन करें और तुरंत रिपोर्ट भेजें कि क्या कीरतपुर-नागचला फोरलेन के लिए जिन मुहालों में भूमि अधिग्रहित की गई है, उनके खसरा नंबरों के करूकान पढ़ने योग्य नहीं है। मुसाबी के करूकान इंतकालों के साथ संलग्न ततिमाजात में लिखने से छोड़ दिए हैं। मुसाबी व इंतकालों के साथ संलग्न ततिमाजात का आपस में सही मिलान नहीं हो रहा है। यदि इस तरह के मामले हैं तो उनकी दुरुस्ती नियमानुसार करें। यदि दुरुस्ती क्षेत्रीय कानूनगो के स्तर पर होना संभव नहीं है तो संपूर्ण रिपोर्ट मुहाल बार तहसीदार कार्यालय सुंदरनगर को भेजें ताकि मामला आगामी कार्रवाई के लिए भू अर्जन अधिकारी फोरलेन बिलासपुर को भेजा जा सके। तहसीदार सुंदरनगर के इन आदेशों पर फोरलेन विस्थापित एवं प्रभावित समिति ने संतोष जताया है।

chat bot
आपका साथी