लोहारड़ी के शिक्षक बच्चों को घर जाकर दे रहे होम वर्क

सहयोगी बरोट छोटा भंगाल घाटी में मोबाइल फोन सिग्नल न होने और इंटरनेट ठप होने के क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 05:28 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 05:28 PM (IST)
लोहारड़ी के शिक्षक बच्चों को घर जाकर दे रहे होम वर्क
लोहारड़ी के शिक्षक बच्चों को घर जाकर दे रहे होम वर्क

सहयोगी, बरोट : छोटा भंगाल घाटी में मोबाइल फोन सिग्नल न होने और इंटरनेट ठप होने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए शिक्षक स्वयं ही घर-घर जोकर होमवर्क करवा रहे हैं।

कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन कक्षाएं शिक्षा विभाग करवा रहा है, लेकिन लोहारड़ी, मुल्थान, कोठीकोहड़ में बीएसएनएल सिग्नल न होने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। ऐसे में लोहारड़ी स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों को घर पर ही पढ़ाने का फैसला लिया और अब घर-घर जाकर बच्चों को होमवर्क करवा रहे हैं।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारड़ी के प्रधानाचार्य कुलदीप कुमार ने बताया कि उनकी पाठशाला में लोहारडी क्षेत्र के भुजलिग, स्वाड़, छेरना, तरमेहर, खड़ी मलाह, अंदरली, मलाह, नपौहता, रोपड़ू, लोआई, पोलिग तथा जुधार गांवों के बच्चे पढ़ते हैं। ये सभी गांव पाठशाला से एक से आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। अध्यापक बच्चों को घर पर होम वर्क दे रहे हैं।

इस कार्य में अध्यापक मान सिंह, संसार चंद, अशोक कुमार, होशियार ठाकुर, अजय कुमार, विकास ठाकुर, जोगिंद्र कुमार, सुरेश कुमार, देशराज, दुर्गा रानी, मनीषा देवी, अंजू देवी, श्वेता आदि शामिल हैं। इस सराहनीय कार्य के लिए बैजनाथ यूथ फोर नेशन के अध्यक्ष सुनील कुमार ने सभी अध्यापकों का आभार व्यक्त किया है।

chat bot
आपका साथी