देश बचाने के लिए मोदी के हाथ करें मजबूत : शांता

संवाद सहयोगी नेरचौक भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि देश क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 10:23 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 10:23 PM (IST)
देश बचाने के लिए मोदी के हाथ करें मजबूत : शांता
देश बचाने के लिए मोदी के हाथ करें मजबूत : शांता

संवाद सहयोगी, नेरचौक : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि देश को मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता है। पड़ोसी देश पाकिस्तान के परमाणु बम पर तालिबान की नजर है। अगर उसके हाथ परमाणु बम लग गया तो वह तबाही मचाएगा। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत कर देश को सुरक्षित रखा जा सकता है। मोदी को मजबूत करने के लिए ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को संसद में भेजना होगा। शांता कुमार ने मंडी के पैडी में चुनावी सभा में कहा कि देश को सुरक्षित रखना कांग्रेस के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के वश की बात नहीं है।

उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद किसी जनसभा में आए हैं। ऐसा लग रहा है कि परिवार से मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें (शांता) लोग पानी वाला मुख्यमंत्री कहते हैं। अब जयराम ठाकुर को खुशहाली वाला मुख्यमंत्री कहेंगे। जयराम सरकार की इन्वेस्टर्स मीट के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं और युवाओं को रोजगार मिलेगा। शांता कुमार ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी व उनकी सरकार पंचायत से लेकर संसद तक मजबूत होनी चाहिए। जयराम ठाकुर ने प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं रखी है। छोटे से प्रदेश के जेपी नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और अनुराग ठाकुर भी बतौर मंत्री बेहतर काम कर रहे हैं। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी तथा ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के पक्ष में मतदान कर जिताने को कहा। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधायक इंद्र सिंह गांधी, रजत ठाकुर सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी